Rajasthan News: राजस्थान में मानव अंगों को खरीदने और बेचने के मामले में 2 डॉक्टर गिरफ्तार
Jaipur News: अंग ट्रांसप्लांट के मामले में पुलिस ने दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर संदीप गुप्ता और जितेंद्र गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों डॉक्टर किराए के मकान में मरीज देखने जाते थे।
अंग ट्रांसप्लांट के लिए रिश्वत लेकर फर्जी NOC जारी करने के मामले में पुलिस ने Fortis Hospital के दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज तीन अस्पतालों के डॉक्टरों से अलग-अलग 6 घंटे तक पूछताछ की थी. पुलिस डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है. ऐसे में कई अन्य डॉक्टरों के नाम भी सामने आ सकते हैं.
ये भी पढ़े:- फर्जी NOC से ऑर्गन ट्रांसप्लांट, 3 नामचीन डॉक्टर्स पर गिरी गाज
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी भानू ने पुलिस को बताया है कि इस पूरे खेल में कौन-कौन डॉक्टर शामिल हैं. जिस पर पुलिस टीम ने शनिवार सुबह दो डॉक्टरों को पूछताछ के लिए गांधी नगर स्थित ACIP कार्यालय में बुलाया। इस पर दोनों डॉक्टरों ने पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दिया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि एसीबी ने SMS Hospital के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह और EHCC Hospital के अंग ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर अनिल जोशी को लेनदेन में रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने इस गैंग को गुरुग्राम में पकड़ लिया. इसके बाद जयपुर पुलिस इस मामले में जुट गई है.
राजस्थान से शुरू हुआ ये खेल हरियाणा तक पहुंच गया
गौरतलब है कि राजस्थान से शुरू हुआ यह खेल हरियाणा तक पहुंच चुका है. पुलिस ने हरियाणा से भी कुछ दलालों को पकड़ा था जिन्हें बाद में राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया. ये दलाल ट्रांसप्लांट के लिए गरीब मरीजों की तलाश करते थे, उनके अंग निकाल लेते थे और फिर इन अंगों को अमीर मरीजों में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता था। इन मरीजों में विदेश से आने वाले सैकड़ों मरीज शामिल हैं।
हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से अच्छी जानकारी मिली होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।