Jaipur News: 16 साल पहले के जख्मों को जिंदा करने की कोशिश, 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
16 साल पहले हुए धमाकों के मंजर को जयपुरवासी आज भी याद करके सहम जाते हैं.. इन जख्मों को लोग साल दर साल भूलने की कोशिश करते रहे हैं। 13 मई यही वो तारीख है, जिस दिन 16 साल पहले 8 बम धमाके हुए थे। लेकिन आज फिर जयपुरवासियों के दिलों में दहशत-डर का माहौल है। वो भी इन धमाकों की बरसी के दिन आए ईमेल से। ये ईमेल एक नहीं दो नहीं बल्कि 44 स्कूलों को भेजा गया है। जिसमे स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मेल के मिलने के बाद से स्कूल प्रशासन और बच्चों के माता पिता के जेहन में डर बैठ गया है। डर लगना लाजमी भी है कि जो मंजर 16 साल पहले देखा था। वो अब राजधानी दोबारा नहीं देखना चाहती।
यह भी पढ़े :- Rajasthan News: राजस्थान में मानव अंगों को खरीदने और बेचने के मामले में 2 डॉक्टर गिरफ्तार
जयपुर बम धमाकों की बरसी के दिन ही 44 अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है। बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्कूलों में कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन अभियान भी चलाया। लेकिन किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिल पाई है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये महज एक फेक ईमेल है, या फिर कुछ और.. हो सकता है कि ये ईमेल किसी असमाजिक तत्व की करतूत हो। लेकिन साइबर टीम ई-मेल भेजने वाले की पहचान जुटाने में जुट गई है।
दरअसल धमकी भरा मेल आज सुबह स्कूलों को मिला। जिसके बाद से स्कूलों में हड़कंप मच गया। जैसे ही ये ख़बर आग की तरह फैली परिजन अपने अपने कलेजे के टुकड़ों को लेने के लिए स्कूलों के बाहर पहुंच गए। हालांकि स्कूल प्रशासन ने ईमेल मिलने के बाद स्कूलों को पूरी तरह से खाली कर दिया था। ई-मेल में लिखा था कि स्कूल की बिल्डिंग में बम है, जो कभी भी फट सकता है। ये पढ़ने के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। बिल्डिंग खाली कर बच्चों को स्कूल स्टॉफ को सुरक्षित जगह ले जाया गया। घंटों पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते की टीम ने खोजबीन की। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
ये भी पढ़े:- फर्जी NOC से ऑर्गन ट्रांसप्लांट, 3 नामचीन डॉक्टर्स पर गिरी गाज
ऐसा नहीं है कि धमकी भरा मेल पहली बार किसी स्कूल, संस्थान को मिला है। हालही में जयपुर एयरपोर्ट को भी दो बार धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं। जिसमें लिखा हुआ था कि कुछ ही घंटों में एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम और बम निरोधक दस्ते ने पूरे एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे को छान मारा। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु और सुराग हाथ नहीं लगा।
13 मई 2008.. ये वो मनहूस दिन था जब गुलाबीनगरी के सीने पर खून के धब्बे लगे थे जिनका रंग लाल था। इस दिन ही राजधानी में सिलसिलेवार 8 बम ब्लास्ट हुए थे। जिसमें 70 से ज्यादा लोगों की जाने गई थी और घायलों की संख्या 200 के करीब थी। लेकिन एकबार फिर दहशतगर्दों ने शांति में भंग डालने का काम किया है स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देकर । क्या मासूम नौनिहालों को निशाना बनाकर दहशतगर्द अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे। लोगों के दिलों में सवाल कई हैं कि लेकिन अभी जवाब ना तो पुलिस प्रशासन के पास है और ना ही किसी और के पास। सच यही है कि इस तरह के ईमेल ने जयपुरवासियों के दिलों में खौफ जरूर पैदा कर दिया है।
हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से अच्छी जानकारी मिली होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।