Lokshabha Elections 2024 – Election Live Updates!! लोकसभा चुनाव 2024 – चुनाव लाइव अपडेट!!
Lokshabha Elections 2024 – Election Live Updates : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. आज चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई
This event has ended.
अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी की स्मृति ईरानी 62 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. तमिलनाडु में डीएमके ने बढ़त बरकरार रखी है. बीजेपी पीछे चल रही है. अन्नामलाई को 62486 वोट मिले हैं. डीएमके के गणपति राजकुमार पी को 81480 वोट मिले हैं. बीजेपी 18994 वोटों से पीछे चल रही है.
लोकसभा चुनाव के नतीजे लगातार दिलचस्प होते जा रहे हैं. रुझानों में NDA-INDIA के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए 289 सीटों पर आगे है. INDIA ब्लॉक 236 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 18 उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं. हालांकि, बीजेपी की बात करें तो रुझानों में पार्टी बहुमत से पिछड़ गई है. 237 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बहुमत के आंकड़े से पार्टी 36 सीटें पीछे चल रही है. 10 साल बाद केंद्र में फिर 'खिचड़ी' सरकार बनते देखे जा रही है. बीजेपी को अपने सहयोगी दलों की दम पर सरकार बनाने का मौका मिलेगा.
इंडिया गठबंधन की ओर से इन्होंने मारी बाजी
बाड़मेर में उम्मेदाराम बेनीवाल बांसवाड़ा से राजकुमार रोत
भरतपुर से संजना जाटव
चूरू से राहुल कस्वां
दौसा से मुरारी लाल मीणा
गंगानगर से कुलदीप इंदौरा
झुंझुनू से बृजेंद्र ओला
धौलपुर करौली से भजनलाल जाटव नागौर से हनुमान बेनीवाल
सीकर से अमराराम और
टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा
राजस्थान में बीजेपी तीसरी बार क्लीन स्वीप नहीं कर पाई। प्रदेश मे कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सात सीटों पर जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी वहां से हार गई तो वह इस्तीफा दे देंगे। अब जब उनमें से तीन सीटों दौसा, भरतपुर और करौली धौलपुर में भाजपा की हार लगभग तय है तो माना जा रहा है कि वे इस्तीफ़ा दे सकते हैं।
क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी ट्वीट किया है कि 'रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।'