Home न्यूज़ नामा Rajasthan news: सीकर में देर रात हिली धरती, 10 सेकेंड के लिए सहम गए लोग।

Rajasthan news: सीकर में देर रात हिली धरती, 10 सेकेंड के लिए सहम गए लोग।

by PP Singh
262 views
Rajasthan news

Rajasthan news: सीकर में देर रात हिली धरती, 10 सेकेंड के लिए सहम गए लोग।

राजस्थान की आबोहवा में लगातार बदलाव आ रहे हैं। पहले आसमान से शोले बरस रहे थे और अब पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। चंद रोज पहले लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन देर रात धरती हिलने से शेखावाटी में हड़कंप मच गया। करीब 10 सेकेंड तक धरती हिली। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।

सीकर में देर रात भूकंप

रात करीब 12 बजे सीकर में धरती हिलना शुरू हुई। अचानक भूकंप के झटकों ने सबकों चौंका दिया। जो लोग सो रहे थे वो भी डर की वजह से अपने घर के बाहर आकर खड़े हो गए। गनीमत ये रही कि भूकंप तीव्रता ज्यादा नहीं थी। खाटू नगरी में कुछ सेकेंड के लिए धरती कांपी। रींगर और धोद कस्बे में भूकंप के झटके महसूस किए गए। NSMC यानि की राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के मुताबिक कोई भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई। जिससे अभी तक कोई जान-माल की हानि नहीं हुई।

क्यों आता है भूकंप?

वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप के आने के पीछे की वजह है हमारी धरती की सतह पर प्लेट्स का टूटना। आपको बता दें कि धरती की सतह पर 7 प्लेट्स होती हैं। जो लगातार घूमती या तैरती रहती है। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा भी जाती है। जिसकी वजह से उनके कोने मुड़ जाते हैं और दबाव के चलते टूटना शुरू हो जाती है। इस प्रेशर की वजह से इन प्लेट्स में खलबली मचती है। जिसकी वजह से भूकंप की स्थिति पैदा होती है।

NEET में कितने CHEAT, क्या 67 छात्रों का टॉप होना इत्तेफाक ?

अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.