Home न्यूज़ नामा अपडेट हुई जयपुर पुलिस, अब Map My India बताएगा सड़क की दशा और दिशा..

अपडेट हुई जयपुर पुलिस, अब Map My India बताएगा सड़क की दशा और दिशा..

by PP Singh
250 views
Map My India

अपडेट हुई जयपुर पुलिस, अब Map My India बताएगा सड़क की दशा और दिशा..

जयपुर में ट्रैफिक को सुगम बनाने और दुर्घटना को रोकने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने मैप माय इंडिया से टाईअप किया है। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है, जो ट्रैफिक की सही स्थिति बताएगी। ये एप पहले ही ट्रैफिक और दुर्घटना स्थल की जानकारी देगा।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मैप माय इंडिया के साथ MOU किया गया है। यह पीएम मोदी की मेक इन इंडिया से प्रेरित है।

ब्लैक स्पॉट्स से लेकर पार्किंग की भी देगा अपडेट

इस एप के जरिए शहर में सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके जरिए वाहन चालकों को ब्लैक स्पॉट्स और सड़क पर होने वाले गड्ढों के बारे में तमाम जानकारी पहले से ही मिल जाएगी। वाहन चालकों को रूट पर पुलिस के कैमरों के बारे में भी पहले ही जानकारी मिल जाएगी, जिससे वे सतर्क होकर अपने वाहन चलाएंगे और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इस ऐप से ब्रेकर्स, पार्किंग सहित कई जानकारी वाहन चालक को प्राप्त होगी।

नजर सिटिजन एप की भी हुई लॉन्चिंग

राजधानी में बढ़ते अपराधों की रोकथाम, कानून व्यवस्था और सड़क हादसों की रोकथाम के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट नित नए नवाचार कर रहा है। शहर में घरेलू नौकरों और किराएदारों के वेरिफिकेशन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए जयपुर पुलिस ने नए “नजर सिटीजन” मोबाइल एप की लॉन्चिंग की है । इसके साथ ही पुलिस ने सड़क हादसों की रोकथाम के लिए भी मैप माय इंडिया यानी मेपल्स नाम के ऐप के लिए भी एमओयू किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट सभागार में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एप की लॉन्चिंग की। इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप, एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक एंड एडमिन प्रीति चंद्रा और डीसीपी ट्रैफिक सागर भी मौजूद रहे। निजी कंपनी के सहयोग से तैयार किए गए नजर सिटीजन के जरिए लोग घर बैठे ही अपने घरेलू नौकर या किराएदार की तमाम जानकारी पुलिस के साझा कर सकेंगे। इसकी जानकारी संबंधित बीट कांस्टेबल तक पहुंचेगी और वह प्रभावी निगरानी रख सकेगा। मकान या दुकान पर व्यक्ति की गैर मौजूदगी में भी गश्त के समय प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी ।

आशा है आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।
इस लेख को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.