Home न्यूज़ नामा चालान काटने से गुस्साया ट्रक ड्राइवर, रॉड से फोड़ा पुलिसकर्मी का सिर

चालान काटने से गुस्साया ट्रक ड्राइवर, रॉड से फोड़ा पुलिसकर्मी का सिर

by PP Singh
9 views
ट्रक ड्राइवर

चालान काटने से गुस्साया ट्रक ड्राइवर, रॉड से फोड़ा पुलिसकर्मी का सिर

कोटपूतली में एक बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है। यहाँ गलत दिशा से आ रहे ट्रक का चालान काटने पर ड्राइवर ने पुलिसकर्मी पर ही हमला कर दिया। ड्राइवर के साथियों ने मिलकर एक ट्रैफिक पुलिस वाले के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर सिर फोड़ दिया। साथ ही एक और पुलिस कर्मी पर लातों और घूसों से प्रहार किये। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर पुलिस वालों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार ये वारदात कोटपूतली में नेशनल हाईवे-48 पर पावटा चौकी के पास बुधवार शाम 6 बजे हुई। थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों द्वारा ट्रैफिक कर्मी छोटेलाल और कृष्ण सैनी पर हमला किया गया था। छोटेलाल की हालत गंभीर है, जिसे जयपुर रेफर किया गया है।

मीणा के मुताबिक नेशनल हाईवे पर एक ट्रक गलत दिशा में आ रहा था। उसे रोक कर चालान काटा गया। इस पर आरोपी ट्रक ड्राइवर ने पहले खूब जिरह की और बाद में अपने साथियों को बुला लिया। ड्राइवर के साथियों के आते ही सबने पुलिस पर हमला बोल दिया। इनमें से एक ने छोटेलाल पर लोहे की रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया। लोहे की रॉड लगते ही छोटेलाल बेहोश हो गया। वहीं कृष्ण सैनी की जमकर पिटाई की गई, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आयी है।

ड्राइवर ने दी बूथ उड़ाने की धमकी

घायल कॉन्स्टेबल कृष्ण सैनी ने बताया कि ‘ट्रक जयपुर से दिल्ली की तरफ गलत दिशा में जा रहा था। जब ड्राइवर को रोका गया, तो उसने बदतमीजी की और साथ ही बूथ को उड़ाने की धमकी भी दे डाली। फिर उसने ट्रक को सर्विस लेन में खड़ा कर दिया। इससे सड़क पर लम्बा जाम लग गया।

जाम खुलवाने के लिए ट्रक ड्राइवर को कहा तो वह झगड़ने लगा। इसी बीच बहस बढ़ने पर उसके साथ आए एक आरोपी यूसुफ (26) पुत्र करीब खान निवासी पावटा ने लोहे की रॉड से कॉन्स्टेबल छोटेलाल पर हमला कर दिया। बीच-बचाव के दौरान आरोपी ने रॉड से मुझ पर भी हमला कर दिया।’

स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पीटा

स्थानीय लोगों ने पुलिस वालों को पिटता देख बीच बचाव किया। ट्रक ड्राइवर को भी पीटा। लेकिन ड्राइवर अपने साथियों के साथ भागने में सफल रहा। वहीं इस वारदात में शामिल आरोपी युसूफ पुलिस की गिरफ्त में है। दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है।

अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.