Home राजनीति राजस्थान में टूटा इंडिया गठबंधन ! कांग्रेस के सम्मान समारोह में नहीं पहुँचे सांसद हनुमान और राजकुमार..

राजस्थान में टूटा इंडिया गठबंधन ! कांग्रेस के सम्मान समारोह में नहीं पहुँचे सांसद हनुमान और राजकुमार..

by PP Singh
107 views
A+A-
Reset
राजस्थान में टूटा इंडिया गठबंधन ! कांग्रेस के सम्मान समारोह में नहीं पहुँचे सांसद हनुमान और राजकुमार..

राजस्थान में टूटा इंडिया गठबंधन ! कांग्रेस के सम्मान समारोह में नहीं पहुँचे सांसद हनुमान और राजकुमार..

राजस्थान की बीजेपी सरकार आज बुधवार को अपना बजट पेश करने जा रही है। ऐसे में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। बजट से ठीक एक दिन पहले मंगलवार शाम एक होटल में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक की। जिसमें विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने की नीति बनाई गई। विधायक दल की इस बैठक में राजस्थान में इंडिया गठबंधन से बने सांसदों का सम्मान समारोह भी रखा गया था, जिसमें इंडिया गठबंधन से जीतने वाले RLP के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और BAP के राजकुमार रोत का नहीं आना चर्चा का विषय रहा।

राजस्थान में टूटा इंडिया गठबंधन!

लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष ने इंडिया गठबंधन किया था। जिसमें विपक्ष की लगभग सभी पार्टियां एक होकर लोकसभा चुनावों में उतरी थी। ऐसे ही गठबंधन राजस्थान में कांग्रेस ने BAP, RLP CPI के साथ मिलकर किया था और राजस्थान में इस गठबंधन का प्रभाव भी देखने को मिला। इंडिया गठबंधन ने राजस्थान में 11 सीट पर जीत दर्ज़ की। लेकिन विधायक दल की बैठक में जब सांसदों का सम्मान समारोह रखा गया तो उसमें इंडिया गठबंधन से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP ) के राजकुमार रोत नहीं पहुँचे।

उप विधानसभा चुनाव में रहेगा गठबंधन?

राजस्थान की 5 सीट पर विधानसभा के लिए उप चुनाव होने हैं। ऐसे में राजस्थान में इंडिया गठबंधन चलेगा या नहीं, इस पर अभी से सवाल खड़े होने शुरू हो गये हैं। RLP के सांसद हनुमान बेनीवाल पहले ही सभी 5 सीट पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार को खड़ा करने की बात कह चुके हैं। वहीं BAP भी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, ऐसा नज़र नहीं आता। ऐसे में राजस्थान में विधानसभा के उप चुनाव में इंडिया गठबंधन देखने को मिलेगा, ये कहना मुश्किल है।

banner

घर बैठे करें आवेदन, पाएं 3 महीने की एडवांस पेंशन

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Localpatrakar.com पर, आप हमें फ़ॉलो करे सकते है.)

banner

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.