बोले मुख्यमंत्री, ‘राजस्थान में नहीं आएगा गैंगस्टर, आया तो बचेगा नहीं
सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आज शनिवार को पहली बार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित हो रही है। बैठक को सम्बोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री की बात की। शर्मा ने कहा कि हमारे देश के पीएम को रूस में सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है। हमारे लिए ये गौरव का क्षण है। साथ ही विश्व गुरू बनने की दिशा में भारत एक और कदम आगे बढ़ गया है।
गैंगस्टर आएगा नहीं, आएगा तो बचेगा नहीं
कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी जुबानी हमला बोला। वे बोले कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश में गैंगस्टर आते थे और गोली चला कर चले जाते थे। ‘अब या तो गैंगस्टर राजस्थान में आएगा नहीं और आएगा तो बचकर जाएगा नहीं।
पार्टी के एजेंडे पर चर्चा
जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में हो रही इस बैठक में पार्टी के आगामी एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। कार्यसमिति की इस बैठक में
सीएम भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ कई नेतागण उपस्थित हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इस बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बैठक में नहीं पहुचें।
जीत की बनाई जाएगी रणनीति
इस बैठक में लोकसभा चुनावों के परिणाम की समीक्षा की जाएगी। साथ ही प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में जीतने के लिए रणनीति भी बनाई जाएगी। आपको बता दें कि इस बैठक में करीब 8 हजार बीजेपी नेता और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।
बैठक के अब तक के मुख्य बिंदु ये रहे-
– सीएम शर्मा ने बैठक में कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री को रूस में सम्मान मिला है, जो भारत के विश्व गुरु बनने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को कोट करते हुए कहा कि स्वामीजी ने कहा था, 21वीं सदी हमारी होगी। यह उस नरेंद्र से इस नरेंद्र तक होता हुआ दिखाई दे रहा है।
– बैठक को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में जोशी ने कहा कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधव राव सिंधिया की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हुई, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आज तक इसकी जांच नहीं करवाई।
– वहीं अपने उद्बोधन में जब वे स्वागत कर रहे थे, तब मंत्री भागीरथ चौधरी की जगह पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी का स्वागत कर दिया। जब मंच के सामने बैठे नेताओं ने सीपी जोशी को टोका तो उन्होंने कहा- अब मंत्री कैलाश चौधरी नहीं, भागीरथ चौधरी हैं। इस पर उन्होंने अपनी गलती ठीक कर ली। फिर हँसते हुए बोले, ‘आप लोग ध्यान से भाषण सुन रहे हो।’
बताते चलें कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी माँ के नाम पेड़ लगाया।