Home न्यूज़ नामा Jaipur में ‘जल प्रलय’!, सीएम ने संभाली कमान

Jaipur में ‘जल प्रलय’!, सीएम ने संभाली कमान

by PP Singh
87 views
Jaipur News

Jaipur में ‘जल प्रलय’!, सीएम ने संभाली कमान

Jaipur News: प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से पूर्वी राजस्थान के हालात खराब है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। आसमानी आफत से अब तक कई जिंदगियां दफ्न हो चुकी है। रविवार को जयपुर के कनौता बांध में डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई तो वहीं गलता कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि रविवार को ही भरतपुर में जलाशय में डूबने से 7 युवकों की मौत हो गई।

CM ने हालातों का जायजा लिया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में जलभराव और बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सीएम ने मालवीय नगर, बी टू बायपास, सांगानेर, सीकर रोड और वीकेआई एरिया का दौरा किया। इस दौरान सीएम ने खराब हालातों को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर्स से सीधे बारिश से प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकल पड़े थे। सीएम के अचानक दौरे से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएम के साथ स्थानीय विधायक और अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम की प्रदेशवासियों से अपील

प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बारिश के दौरान हुए हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया। सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की। सीएम ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि जन-जन की सुरक्षा, हमारी सरकार का प्रथम दायित्व है। साथ ही लोगों से मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेने की भी बात कही है। सीएम ने कहा कि मैं खुद बारिश से बिगड़े हालातों पर नजर बनाए हुए हूं। कुछ जगहों पर जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बांधों में पानी की आवक हुई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नदी, झरना, तालाब पर जाने से बचे। निचले स्थानों पर बसे लोग खास तौर पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें।

अब लगेंगे स्मार्ट मीटर (Smart Meters), जितना रिचार्ज उतना ही चलेगा मीटर

निचले इलाकों में पहुंचे कलेक्टर

राजधानी जयपुर में भारी बारिश ने निगम प्रशासन के दावे की पोल खोल दी है। हर तरफ सड़कों पर पानी भरा है। जयपुर कलेक्टर ने शहर की जवाहर नगर कच्ची बस्ती के कई इलाकों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया और लोगों से सचेत रहने की अपील की। कलेक्टर ने मौजूदा हालातों को देखते हुए एकबार फिर निजी और सरकारी स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया। पिछले कई दिनों से जयपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है। कभी रूक-रूक कर बारिश हो रही है तो कभी मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी है।

पुलिसकर्मी ने सेना के जवान को बताया खुद का बाप, तो प्रोटोकॉल सिखाने थाने पहुंच गये मंत्री..

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.