उदयपुर में हुई चाकू बाजी की घटना के बाद घायल युवक के परिजन मुखर्जी चौक पहुंचे। मुखर्जी चौक मुस्लिम बहुसंख्यक क्षेत्र है, लेकिन घटना के बाद मुस्लिम समाज ने इसकी निंदा करते हुए अपनी दुकान बंद रखी। एसपी योगेश गोयल ने कहा कि अफवाह के चलते परिजन मुखर्जी चौक पहुंचे थे। एसपी योगेश गोयल ने आम जनता और सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में घायल युवक का इलाज चल रहा है। ऐसे में लोग कोई अफवाह ना फैलाएं।
चाकू बाजी में घायल युवक के परिजनों और आक्रोशित लोग एमबी हॉस्पिटल पहुंचे। बड़ी तादाद में परिजन सहित संगठन के लोगों ने एमबी अस्पताल में हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने बच्चे की हालत को लेकर प्रशासन से सवाल किये। परिजनों को कल देर रात युवक से नहीं मिलने देने से भी लोग आक्रोशित थे। जिसके बाद माता- पिता और परिजनों को घायल युवक से मिलवाया गया।बढ़ती अव्यवस्था और लोगों के आक्रोश को देखकर घायल युवक की माता ने भीड़ से शांति बनाये रखने की अपील की, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की।
उदयपुर (Udaipur) के बाद अब राजधानी में हंगामा, गाड़ी आगे- पीछे करने को लेकर हुए विवाद में एक की मौत
एमबी हॉस्पिटल के बाहर आक्रोशित लोगों को शांत रहने की अपील करने आई घायल युवक की माता की बात पर भी लोग नहीं माने और पुलिस का विरोध करने लगे। इसके बाद पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को हटाने के लिए हलका बल प्रयोग भी किया। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने हंगामा कर रहे परिजन और संगठनो से शांति बनाये रखने की अपील की। कलेक्टर अरविंद पोसवाल आक्रोशित लोगों के बीच पहुंचे और अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बच्चे की हालत को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार निगरानी बनाये हुए हैं। स्पेशल डॉक्टरों की टीम बच्चे के जल्द स्वस्थ होने के लिए उपचार कर रही है। इस मौके पर एसपी योगेश गोयल ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)