Jaipur News: मृतक हेड कांस्टेबल के भाई ने दी चेतावनी, कहा, अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं तो आत्मदाह…
सुसाइड का दबाव बनाने वाले अधिकारियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो करूंगा आत्मदाह…
जयपुर कमिश्नरेट के भांकरोटा थाना की पुलिस चौकी में हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा का सुसाइड मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर परिजन दूसरे दिन भी शव लेने से इनकार करके एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के सामने बैठे हुए हैं। वहीं हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के भाई राजेश ने आत्मदाह करने चेतावनी दी है। राजेश ने कहा कि उन पर सुसाइड करने के लिए पुलिस के ही कुछ अधिकारियों ने दबाव बनाया। ऐसे अधिकारियों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह भी परिवार सहित आत्मदाह कर लेंगे। हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा जयपुर कमिश्नरेट के भांकरोटा थाना अंतर्गत आने वाली मुकुंदपुरा रोड स्थित भांकरोटा पुलिस चौकी में तैनात थे।
दलित लोगों के साथ होता है अत्याचार
वहीं, धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता गिरिराज ने कहा कि हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा पिछले 27 साल से पुलिस सेवा में था। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला। इस सुसाइड नोट में कुछ पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और एक फ़र्ज़ी पत्रकार का नाम लिखा था, जिन्हें आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। सामाजिक कार्यकर्ता गिरिराज ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में अभी भी दलित लोगों के साथ अत्याचार होता रहता है। हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के साथ भी ऐसा ही हुआ। इन सब पर कार्रवाई होनी चाहिए और परिवार को सरकारी सहयता मिलनी चाहिए। जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, धरना जारी रहेगा।
Pali News: एक गलत इंजेक्शन ने ली जान, दादी-पोते ने तोड़ा दम
यह था पूरा मामला
हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा ने सुसाइड से पहले 6 पेज का सुसाइड नोट अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था। बाद में हटा दिया और सोशल मीडिया के जरिए परिचितों को भेज दिया। 6 पेज के इस सुसाइड नोट में 200 से ज्यादा लाइनें लिखी गई है। इसमें मृतक हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा ने भांकरोटा थाने में दर्ज तीन मुकदमों का जिक्र अपने सुसाइड नोट में किया है। उन मामलों में लाखों रुपए लेकर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए गए। उन मामलों की जांच कराने की मांग की गई है। बैरवा ने यह भी आरोप लगाया कि एसीपी अनिल शर्मा और अन्य अधिकारियों ने उसे बेवजह प्रताड़ित किया। पिछले 11 महीने तक प्रताड़ना झेली, लेकिन अब उसमें जीने की हिम्मत नहीं बची है। परेशान होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात लिखी है।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)