Jaipur News: घूमने निकले दो भाई,एक की मिली लाश, दूसरे की तलाश
राजधानी के शास्त्री नगर के रहने वाले दो भाई घर से घूमने के लिए निकले तो फिर लौटकर नहीं आए। घर से निकलने से पहले दोनों भाइयों ने परिवार से कहा था कि वो चरण मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं। लेकिन दिन बीता, रात बीती… लेकिन दोनों का कुछ अता पता नहीं चला। रविवार की सुबह 6 बजे दोनों भाई घर से निकले थे। शाम होते होते परिवार को चिंता सताने लगी। परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। लेकिन किसी ने सीरियस नहीं लिया। वक्त बीता पर दोनों बच्चे नहीं लौटे। रात हो गई उसके बाद परिवार के लोग थाने के बाहर जुट गए और हंगामा करने लगे। उसके बाद पुलिस भी हरकत में आई।
पहाड़ियों पर भटक गए रास्ता
नाहरगढ़ की पहाड़ियों के बीच दोनों भाई रास्ता भटक चुके थे।रास्ता तलाशते-तलाशते दोनों बिछड़ गए। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने रात में भी सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन दोनों को सुराग नहीं मिला। उसके बाद सुबह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस, वन विभाग और डॉग स्क्वाड टीम सर्च अभियान में जुट गई और जंगलों की खाक छानने लगी।
सिद्धिविनायक का जन्मोत्सव शुरू, 9 दिनों तक मोतीडूंगरी में उत्सव
छोटे भाई की मौत, बड़े की तलाश जारी
रातभर चले तलाशी अभियान के दौरान दोनों भाइयों का सुराग नहीं लगा। अगले दिन एक भाई का शव पहाड़ियों में पड़ा मिला। लेकिन दूसरे भाई का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बीच-बीच में हो रही बारिश के चलते सर्च ऑपरेशन चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घने जंगलों में लगातार टीम अलग-अलग टोलियां बनाकर दूसरे भाई की तलाश कर रही है। परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस एक्टिव होती तो उनका बेटा जिंदा होता। हालांकि दूसरे बेटे की तलाश जारी है और परिजन एक बेटे के सही सलामत सुरक्षित होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)