विनेश फोगाट पर बोलीं पीटी उषा, ‘कांग्रेस ज्वाइन करके अच्छा नहीं किया’
विनेश फोगाट की कुश्ती के मैट से राजनीति के अखाड़े में एंट्री हो चुकी है। उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के साथ-साथ रेसलर बजरंग पूनिया ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इन सब पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा का कहना है कि ओलंपिक संघ और केंद्र सरकार ने विनेश फोगाट के लिए बहुत कुछ किया। इसके बावजूद विनेश फोगाट ने उनके और सरकार के साथ अच्छा नहीं किया। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने विनेश फोगाट के लिए ज्यादा कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, बस इतना ही कहा कि अब विनेश फोगाट के लिए क्या ही बोलूं।
मोदी जी ने किये खेलों में सुधार
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जयपुर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में भारत की स्थिति और छवि को लेकर चर्चा की। इस दौरान जब पीटी ऊषा से विनेश फोगाट के बारे में पूछा, तो उन्होंने ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया । हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत का भविष्य बेहतर है।
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और रेसलर बजरंग पूनिया ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पिछले दिनों विनेश-बजरंग ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। विनेश और बजरंग के हरियाणा विधानसभा में चुनाव लड़ने की संभावना है। कयासों के मुताबिक विनेश को दादरी से टिकट दिया जा सकता है। वहीं, बजरंग को किसी जाट बहुल सीट से उतारा जा सकता है।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)