Home राजनीति जुबानी जंग पर जयपुर में छिड़ा संग्राम

जुबानी जंग पर जयपुर में छिड़ा संग्राम

by PP Singh
38 views
जयपुर

जुबानी जंग पर जयपुर में छिड़ा संग्राम

राजनीति में जुबान का फिसलना आम बात है। फिर चाहे वो सत्ताधारी हो या फिर विपक्ष के नेता। एक दूसरे पर तीखे तीर छोड़ना नेता की फितरत होती है। लेकिन आतंकवादी, जबान काटने और दूसरे धर्म को टारगेट करने वाले बयान का किसी भी तरह से समर्थन करना भी गलत होगा। कुछ ऐसा ही हुआ राजधानी जयपुर में जहां जुबानी जंग पर सियासी संग्राम छिड़ गया। सुबह-सुबह जैसे ही पता चला कि रवनीत सिंह बिट्टू जयपुर आ रहे हैं। तो कांग्रेस ने कमर कस ली।

कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे

रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी करार दिया था। उसके बाद गोविंद डोटासरा ने कहा था कि चुनाव से पहले पता होता तो जयपुर में घुसने नहीं देते। लेकिन रवनीत सिंह बिट्टू उनके बयान के कुछ दिन बाद ही जयपुर आ गए। गुस्साए कांग्रेस नेताओं ने उनको काले झंडे दिखाए और एयरपोर्ट पर ही जमकर बवाल हुआ। जगतपुरा शूटिंग रेंज तक कांग्रेसियों का खूब हंगामा किया। वहीं प्रदर्शन को लेकर रवनीत ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को विरोध करना ही है तो राहुल गांधी का करना चाहिए। माइनॉरिटी को टारगेट करके जिस तरह की बातें कर रहे हैं। उस पर मंशा साफ करनी चाहिए ।

प्रदर्शन पर भी हुई पॉलिटिक्स

गुलाबी नगरी की सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से माहौल गर्माया जरूर। लेकिन प्रशासन ने वक्त रहते कानूनी कार्रवाई की और हिरासत में ले लिया। कार्यकर्ताओं की हिरासत पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया आई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ट्वीट कर पूछा कि आखिर इतनी घबराहट और डर क्यों ..बीजेपी सरकार विरोध के अधिकार को कुचलने की कोशिश कर रही है तो वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की कड़ी निंदा की और कहा कि शहर को छावनी में बदलना और तानाशाही रवैया शर्मनाक है।

ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार।

राजस्थान की मुस्लिम महिला का संयुक्त राष्ट्र में CAA को समर्थन..!

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.