Home न्यूज़ नामा कहीं आप पैरासीटामोल (Paracetamol) तो नहीं खाते?

कहीं आप पैरासीटामोल (Paracetamol) तो नहीं खाते?

by PP Singh
9 views
Paracetamol

कहीं आप पैरासीटामोल (Paracetamol) तो नहीं खाते?

  • पैरासीटामोल समेत 53 दवाइयां फेल
  • CDSCO ने 53 दवाइयों के लिस्ट की जारी
  • बुखार, सिर-दर्द, उल्टी, विटामिन, ब्लड प्रेशर की दवाइयां भी फेल
  • ये दवाइयां क्वालिटी स्टैंडर्ड में फेल
  • CDSCO ने दवा कंपनियों को नोटिस किया जारी
  • CDSCO- सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ट्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन
  • ड्रग्स मंथली टेस्टिंग में पाई गई फेल

क्या आपने कभी पैरासीटामोल (Paracetamol) खाई है ? शायद आपका जवाब हां होगा। देश में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने ये दवाई ना खाई हो। लेकिन आप सोच रहे होंगे। हम क्यों ऐसा पूछ रहे हैं। दरअसल जो हम आपको बताने जा रहे हैं। वो सुनकर आप हैरान-परेशान हो जाएंगे। CDSCO यानि कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ट्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने पैरासीटामोल समेत 50 से ज्यादा दवाइयों को अपने टेस्ट में फेल माना है। इनमें पेन किलर, विटामिन, शुगर, ब्लड प्रेशर की दवाओं के साथ साथ एंटीबायोटिक्स भी शामिल है। CDSCO ने हालही में इनकी लिस्ट भी जारी की है।

अगर आप बुखार या दर्द आने पर तुरंत पैरासीटामोल खा लेते हैं तो अब रूक जाइए। क्योंकि CDSCO ने इस दवाइयों को NSQ-नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी के तौर पर माना है। जिसका खुलासा हालही के महीने के लिए गए रैंडम सैंपल्स में हुआ है। देशभर की अलग-अलग लेबोट्रिज से आई करीब 1280 दवाइयों में से 53 दवाइयों को टेस्ट में फेल पाया गया है। अब सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ट्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने इन दवाइयों की कंपनियों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है। साथ ही कंपनियों को पूरा स्टॉक मार्केट से हटाने के लिए भी ओर्डर जारी किए हैं।

आप जानकर शोक हो जाएंगे कि सैंपलिंग फेल की लिस्ट में सबसे ज्यादा एंटीबायोटिक दवाइयां शामिल हैं। जो बुखार, सिर दर्द, उल्टी, लूज मोशन और विटामिन के तौर पर हम इस्तेमाल करते हैं। दर्द की डिक्लोफिनेक, कैल्शियम, विटामिन डी-3, एंटी डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, दौरे, एंग्जाइटी, सांस लेने की बीमारी में एंब्रॉक्सोल, एंटी फंगल फ्लुकोनाजोल भी शामिल है। कोविड टाइम से ही हम एंटीबायोटिक मेडिसिन का सबसे ज्यादा यूज कर रहे हैं। किसी ना किसी वजह से हम इन दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कभी डॉक्टर्स की सलाह पर तो कभी बिना डॉक्टर्स की स्लिप के भी। या फिर यूं कहे कि शायद ही कोई ऐसा घर होगा। जहां ये दवाइयां स्टॉक में नहीं होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार

वर्क स्ट्रेस ने ले ली युवा लड़की की जान, माँ के इमोशनल लेटर से सामने आ रही कॉर्पोरेट वर्ल्ड की सच्चाई

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.