डॉक्टर्स हो या बिजनेसमैन, HC ने फटकार लगाते हुए याद दिलाई शपथ
ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार। कोई भी शख्स डॉक्टर बनने से पहले एक (OATH) शपथ लेता है। जिसमें वो मरीज की रक्षा करने और उसके हितों को ध्यान में रखते हुए काम करने की कसम खाता है। ये बात रेजिडेंट्स डॉक्टर्स भी जानते हैं। वो जब तक इस प्रोफेशन में रहेगा मरीज के फेवर में सोचेगा, बोलेगा और काम भी वैसा ही करेगा। आप सोच रहे होंगे कि ये हम आपको क्यों बता रहे हैं। दरअसल हाईकोर्ट ने हालही एक मामले में प्रदेश के सभी डॉक्टर्स को उनकी शपथ को याद दिलाया है। रेजिडेंट्स की स्ट्राइक मामले में हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए फटकार भी लगाई है। कोर्ट ने स्ट्राइक से परेशान मरीजों के हालात देखते हुए प्रसंज्ञान लिया और मामले से जुड़े सभी लोगों को तलब कर लिया।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारी और जार्ड के पदाधिकारी पहुंचे। कोर्ट ने जार्ड प्रतिनिधि और रेजिडेंट्स डॉक्टर्स को कहा कि आपकी मांगे हो सकती है। लेकिन उन्हे जबरदस्ती नहीं मनवाया जा सकता। आप लोग डॉक्टर्स हैं ना कि कोई बिजनेसमैन। जो मांगों को लेकर मोलभाव कर रहे हैं। आप लोगों की स्ट्राइक की वजह से प्रदेश की आमजनता परेशान हो रही है। वक्त पर ऑपरेशन नहीं हो रहे। मरीजों और उनके परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर्स बनने से पहले आप लोग मरीज की सेवा की शपथ लेते हैं। उस शपथ और कानून के तहत आप हड़ताल नहीं कर सकते। क्योंकि चिकित्सकों की जनता के प्रति जवाबदेही बनती है। जिसे पूरा करना आपका फर्ज है ना कि हेल्थ सिस्टम को गड़बड़ाना आपका फर्ज है।
क्या भारत में कोई बड़ी अनहोनी होने वाली है ?
कोर्ट में सुनवाई के दौरान SMS अस्पताल के पास मादक पदार्थ और शराब बेचने का भी मामला उठा। कोर्ट ने तुरंत SHO को तलब कर लिया और सख्त लहजे में आदेश दिया। आज शाम से ये सभी चीजे बंद होनी चाहिए। हाईकोर्ट की फटकार के बाद 16 दिनों से चली आ रही रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई। रेजिडेंट्स की मांग को लेकर हाईकोर्ट ने कमेटी गठित करने के भी आदेश दिए। अब ये कमेटी रेजिडेंट्स की मांगों पर रिपोर्ट बनाएगी और कोर्ट में पेश करेगी। 21 नवंबर को रेजिडेंट्स की मांगों पर फिर से सुनवाई होगी। सरकार की तरफ से गठित कमेटी में जार्ड के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है। मौसमी बीमारियों के सीजन की वजह से इनदिनों अस्पतालों में मरीजों की तादाद में भी इजाफा हुआ है। ऐसे में अब रेजिडेंट्स की स्ट्राइक खत्म होने से मरीजों के साथ साथ स्वास्थ्य महकमे ने भी राहत की सांस जरूर ली है।
Jaipur News: राजधानी में चाकूबाजी, RSS कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)