Jaipur News: नगर निगम हेरिटेज से बड़ी खबर: कचरे से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट शुरू
हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा का बड़ा कदम
हेरिटेज निगम के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कचरे से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट का रास्ता हुआ साफ
जिंदल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी करेंगी प्रोजेक्ट का संचालन
आज निगम मुख्यालय में आयुक्त
अरुण कुमार हसीजा, जिंदल ग्रुप और पावर फाइनेंस कार्पोरेशन के अधिकारियों के बीच हुआ एमओयू साइन
प्रोजक्ट को चलाने में जिंदल ग्रुप करेगा लगभग 350 करोड़ रुपए का निवेश
प्रोजक्ट के संचालन के लिए भारत सरकार का उपक्रम पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड देना 192 करोड़ रुपए की ऋण सुविधा
प्रोजेक्ट में हेरिटेज निगम को 66 रुपए प्रति टन की मिलेगी रॉयल्टी
प्रतिमाह 20 लाख रुपए की निगम को होगा राजस्व प्राप्त
हेरिटेज निगम देगा रोजाना 1000 टन कचरा
प्रोजेक्ट में 15 मेगावाट बिजली का प्रतिदिन होगा उत्पादन
हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवन कुमार वर्मा और जिंदल ग्रुप के फाइनेंस डायरेक्टर प्रणय कुमार, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड की लिसा रे सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
जिंदल ग्रुप की ओर से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर माह में कंपनी प्लांट पर ट्रायल करेंगी, और इसी वित्तीय वर्ष में प्लांट को सुचारू रूप से चालू भी कर देगी।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)