Home न्यूज़ नामा संविधान पार्क में “संविधान” का ही “मजाक”

संविधान पार्क में “संविधान” का ही “मजाक”

by PP Singh
25 views

संविधान पार्क में “संविधान” का ही “मजाक”

राजस्थान यूनिवर्सिटी में हाल ही में एक संविधान स्तंभ का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन राज्यपाल कालराज मिश्र ने किया। इस स्तंभ में संविधान के सभी भागों का उल्लेख है और महत्वपूर्ण चित्र भी उकेरे गए हैं। लेकिन नवनिर्मित स्तंभ पर लिखे विवरणों में बड़ी चूक सामने आई है। उद्घाटन के बाद इस गलती की ओर ध्यान आकर्षित हुआ। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपना विरोध दर्ज करवाया। अब प्रशासन ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए एक कमेटी गठित की है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। साथ ही ग़लतियों को दुरुस्त कर नए सिरे से संविधान के भागों को लिखा जाएगा।

इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध दर्ज़ किया है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा संविधान बदलना चाहती थी। अब इनकी मंशा राजस्थान यूनिवर्सिटी के संविधन पार्क में देखने को मिली है, जिसने भी ऐसा किया उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

शुरू हुआ संसद का सत्र, कोई ट्रैक्टर पर पहुंचा, तो किसी ने संसद की चौखट पर नवाया शीश…

यह लिखा था संविधान स्तम्भ पर

संविधान स्तम्भ पर संविधान के 22 भागों को उल्लेखित किया गया है, लेकिन संविधान के भाग को लेकर यूनिवर्सिटी ने एक बड़ी चूक कर दी है। संविधान के भाग 17 में (343-351)ऑफिशियल लैन्ग्वेज ऑफ यूनियन ऑफ स्टेट है। जबकि भाग 18(352-360) में आपातकालीन उपबंध का उल्लेख किया गया है। लेकिन यूनिवर्सिटी ने भाग -17 में आपातकालीन उपबंध कर दिया है, जबकि आपातकालीन उपबंध संविधान के भाग-18 में है। गौरतलब है कि चार दिन पहले ही स्तम्भ का उद्घाटन राज्यपाल व उच्च शिक्षा मंत्री ने किया था

ये भी देखे :- Salman Khan Firing Case: सलमान फायरिंग केस में पुलिस को मिली एक और सफलता, लॉरेंस के भाई का वॉइस सैंपल हुआ मैच

ये भी देखे :- Jaipur में पलायन पर मजबूर हिंदू..! पोस्टर लगाकर लोगों से अपील, गैर हिंदू को ना बेचें मकान

आशा है आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।
इस लेख को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.