Table of Contents
यूपी के बाद अब क्या राजस्थान में होगा ये बड़ा फैसला ?
यूपी की योगी सरकार के एक फैसले ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया। कांवड़ यात्रा से जुड़े इस फैसले की तर्ज पर अब बाकि प्रदेशों में भी ये मांग उठने लगी है। धोरों की धरती राजस्थान में भी इस फैसले को लेकर आवाज बुलंद हुई है। कांवड़ यात्रा रूट पर पड़ने वाले तमाम दुकानों के आगे नेम प्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले के बाद…अब राजस्थान में भी दुकानों पर पहचान लगाने की मांग होने लगी है। हालांकि कि अभी फैसला हुआ नहीं है बावजूद इसके इस पर सियासत जरूर शुरू हो गई है।
कांवड़ यात्रा पर बड़ा फैसला
कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी से लेकर उत्तराखंड तक और अब राजस्थान तक…हो रही राजनीति ने सावन में आग लगा दी है। मामला कांवड़ यात्रा के रूट में आने वाली दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के फरमान से जुड़ा है। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब देवभूमि उत्तराखंड में कांवड़ रूट पर आने वाली दुकान और रेस्टोरेंट के मालिकों को नेमप्लेट लगाने के आदेश हो गए हैं। अब यूपी और उत्तराखंड दोनों ही प्रदेशों में कावड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली दुकानों और रेस्टोरेंट के मालिकों को अपने नाम का बोर्ड लगाना होगा। यूपी में इस आदेश को लेकर सियासत चरम पर है।
राजस्थान में मांग ने पकड़ा जोर
दुकानों पर नेमप्लेट की मांग की फेहरिस्त में अब राजस्थान की एंट्री होती दिख रही है। जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मांग की है कि प्रदेश में भी ऐसा ही होना चाहिए। बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि सावन के महीने में दुकानों को सही नाम लिखने का आदेश दिया जाना चाहिए। जिसकी मांग उन्होने खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की है। बीजेपी विधायक की ऐसी मांग सामने आते ही प्रदेश की सियासत में उबाल आना तो लाजमी था।
धर्म के नाम पर राजनीति
विधानसभा के बाहर हवामहल विधायक ने सरकार से मांग की है कि पूरे प्रदेश में श्रावण मास में दुकानदारों के सही नाम लिखे जाए। जिस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बालमुकुंद आचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी पर बांटने की राजनीति करने का आरोप मढ़ दिया। जूली ने कहा कि इससे समाजों के बीच खाई पैदा हो जाएगी। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बीजेपी विधायक की मांग को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा। उन्होने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बीजेपी पर ‘धार्मिक उन्माद भड़काने’ का आरोप लगाया। गहलोत ने कहा कि बीजेपी हमेशा से धर्म की राजनीति करती आई है।
14 साल से कम उम्र के बच्चों को खतरा, Chandipura virus है जानलेवा !
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)