Home न्यूज़ नामा विधायक Rafiq Khan पर हमला, कांग्रेस हुई आग-बबूला

विधायक Rafiq Khan पर हमला, कांग्रेस हुई आग-बबूला

by PP Singh
5 views
Rafiq Khan

विधायक Rafiq Khan पर हमला, कांग्रेस हुई आग-बबूला

कांग्रेस विधायक Rafiq Khan जब अपने घर से निकल कर विधानसभा जा रहे थे। उसी दौरान एक शख्स ने अचानक उन पर हमला कर दिया। सदर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। विधायक रफीक खान ने पूरे मामले में कहा कि- मेरी जगह अगर कोई कमजोर आदमी होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। ये हमला किसी साजिश के तहत किया गया है।

विधायक की छाती पर मारा मुक्का

पुलिस के मुताबिक आरोपी हमलावर का नाम विकास जाखड़ है। जो झुंझुनूं का ही रहने वाला है। वो सीआरपीएफ में असिस्टेंड कमांडेंट रह चुका है। 10 साल तक उसने CRPF की नौकरी की। जानकारों के मुताबिक आरोपी विकास जाखड़ ने रफीक खान को उनके घर के बाहर पकड़ लिया और उनकी छाती पर मुक्का मारा। फिर उनका गला दबाने की कोशिश भी की। जिसके बाद विधायक के समर्थकों ने छुड़ाने की कोशिश की। समर्थकों ने आरोपी युवक से मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस आरोपी हमलावर से पूछताछ में जुटी है।

लचर कानून व्यवस्था- अशोक गहलोत

विधायक रफीक खान पर हमले के बाद से प्रदेश कांग्रेस नेता आग बबूला हो गए। प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही प्रदेश बीजेपी की सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। एक विधायक पर हमला राज्य में लचर हो चली कानून व्यवस्था का परिणाम है। हमले के दोषी व्यक्ति को सजा सुनिश्चित हो।

बीजेपी राज में जंगलराज- गोविंद सिंह डोटासरा

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने तो जंगलराज करार दे दिया। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार के राज में जंगलराज और ध्वस्त कानून-व्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा। जहां विधायक भी अब सुरक्षित नहीं है। उम्मीद है कि भजनलाल सरकार आरोपी पर सख्त कार्रवाई करेगी।

विधायक ही सुरक्षित नहीं- टीकाराम जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि प्रदेश में जंगलराज का इससे बड़ा उदाहरण कोई और नहीं। जब चुने हुए जनप्रतिनिधि ही इस प्रकार असुरक्षित हैं। तो आमजन का कैसे सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी। असामाजिक तत्वों द्वारा की गई हाथापाई की जितनी भी निंदा की जाए वो कम होगी।

यह भी पढ़े: पुलिस से बोले CM, ‘अपराध की स्थिति बदली, अब बदलने होंगे तरीके’

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.