राजस्थान की सियासत में बाबा – बवाल, रील के बाद रशियन की एंट्री
ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार। राजस्थान की सियासत में रील के बाद अब रशियन की एंट्री हो गई है। सियासी गलियारों में रील और रशियन की चर्चाओं की बीच सोशल मीडिया के X पर डिप्टी सीएम की कुर्सी पर ग्रहण लगने की पोस्ट वायरल हो रही है। यहां तक कि भजनलाल शर्मा के सीएम की कुर्सी से हटने को लेकर भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाली जा रही हैं। राजस्थान की सियासत में आने वाले दिनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, यह बात हर राजनेता की जुबान से सुनने को मिल जाएगी। यह बदलाव क्या होंगे यह तो आने वाले समय में ही पता लगेगा, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि राजस्थान के भजनलाल सरकार पर आखिर यह संकट क्यों आया है
और क्या है बाबा – बवाल, रील और रशियन… ।
राजस्थान की सियासत में इन दिनों बाबा – बवाल रील और रशियन की हर जगह चर्चा है। बाबा… मतलब डॉ किरोड़ी लाल मीणा… जो अपने केबिनेट मंत्री के पद से पहले ही इस्तीफा देकर भजनलाल सरकार को हिला चुके हैं…. जहाँ सरकार और संघटन डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को अभी भी अपनी सरकार में मंत्री बता रहें हैं, वहीं डॉ. किरोड़ीलाल मीणा हर बार मीडिया के सवालों का बार बार जवाब देकर स्पष्ट कर रहे हैं कि वह मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और अब वो फिर से मंत्री नहीं बनना चाहते….
अब बात करते हैं बवाल की… बवाल मतलब.. बाबा बवाल…यानी हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य… जयपुर की हवा महल सीट से करीब 900 वोट के अंतर से जीत कर आए भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य लगातार सक्रिय हैं… लेकिन सक्रिय इतने कि कैसे वह हर विवाद को हिंदू मुस्लिम विवाद तक पहुंचा देते हैं… नतीजा सरकार की कार्य प्रणाली पर वह खुद ही सवाल उठा रहे हैं और भजनलाल सरकार को विवाद उठाकर हिंदू मुस्लिम मुसीबत में डाल रहे हैं…
बाबा और बवाल बाबा के बीच राजस्थान की सरकार के लिए नई मुसीबत बनकर एक रील सामने आ गई। जिसमें उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा के पुत्र एक जीप चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसे पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट करती दिखाई दे रही है।
जब इस बारे में डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा से पूछा गया तो उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जीप चलने वाला उनका पुत्र नाबालिग है यानी लाइसेंस धारक भी नहीं। कमाल की बात यह भी है कि डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होने के साथ-साथ परिवहन मंत्री भी हैं। ऐसे में परिवहन मंत्री के पुत्र बिना लाइसेंस के एक तो जीप चला रहे हैं ऊपर से अपनी जीप को पुलिस से एस्कॉर्ट करते हुए रील बना रहे हैं।
रील के बाद अब रशियन के चक्कर में फंसे उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा –
राजस्थान के सियासी गलियारों में एक और वायरल वीडियो की चर्चा इन दिनों बनी हुई है। यह वायरल वीडियो भी उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को लेकर ही है। इस वायरल वीडियो में क्या है और क्या नहीं यह तो हम आपको नहीं बता सकते लेकिन एक रशियन का जिक्र जरूर हो रहा है। रशियन का मामला और तेज तब हो गया, जब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हरियाणा चुनाव के बीच अपने सोशल मीडिया “एक्स” पर इसका जिक्र किया। राजस्थान में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट से खलबली मची हुई है। उन्होंने सिर्फ इतना ही लिखा कि राजस्थान… होटल… रशिया…।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)