Table of Contents
Big News: पाक की नापाक साजिश, 10 करोड़ का सफेद ज़हर पकड़ा
हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की नापाक साजिशों को पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तान हमेशा भारत के खिलाफ साजिश रचता रहा है। कभी आतंकी हमला तो कभी बॉर्डर के रास्ते घुसपैठियों का हमला। अब पाकिस्तान ने नई तरीका भारत को बदनाम और बर्बाद करने के लिए नया रास्ता अख्तियार किया है। अब वो सीमा पार से ड्रोन के जरिए साजिश रच रहा है। हालही के दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं। जो साफ जाहिर करती है कि पाकिस्तान अब भी भारत में जहर घोलने की तैयारी कर रहा है।
10 करोड़ की हेरोइन पकड़ी
पाकिस्तान और भारत की बॉर्डर पर अक्सर संदिग्धों को गिरफ्तार किया जाता है। कभी हनीट्रैप केस में तो कभी स्मगलिंग में.. ताजा मामला श्रीगंगानगर का है। जहां एक कार से पूरे दो किलो हेरोइन बरामद हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत 10 करोड़ से ज्यादा है। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को भी दबोचा है। साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है।
कैसी पकड़ा सफेद ज़हर
दरअसल श्रीगंगानगर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके तहत जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान गजसिंहपुर के पास एक को रोका गया और तलाशी के दौरान कार में से दो किलो सफेद जहर मिला। ये कार्रवाई बॉर्डर सुरक्षा फोर्स यानि की बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।
कहां और कैसे आई हेरोइन
कार सवार दोनों युवकों से जब बीएसएफ और पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि ये हेरोइन पाकिस्तान से मंगवाई गई थी। ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत में हेरोइन को भेजा गया था। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। इस हेरोइन को आगे सप्लाई किया जाना था। पुलिस का अंदेशा है कि अभी पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं साथ ही पूरे रैकेट का भी जल्द ही पर्दाफाश होगा।
पिछले कई सालों से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ अपनी बाज जैसी आंखों से पैनी नजर बनाए हुए है। जिसका नतीजा ये है कि आए दिन बीएसएफ और पुलिस मिलकर कई कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है। पाकिस्तान में बैठे दहशतगर्द भारत में माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। जिसे रोकने के लिए बॉर्डर सुरक्षा फॉर्स हमेशा तैयार रहती है।
क्या अमेठी में चलेगी ‘जादूगर’ की जादूगरी, Ashok Gehlot पर अब भी कांग्रेस को भरोसा