Home न्यूज़ नामा पाकिस्तान से आया बालक हिंदुस्तान में लापता: Google History से बड़ा खुलासा

पाकिस्तान से आया बालक हिंदुस्तान में लापता: Google History से बड़ा खुलासा

by PP Singh
8 views
Google history

पाकिस्तान से आया बालक हिंदुस्तान में लापता: Google History से बड़ा खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार। राजस्थान के सरहदी इलाके यानि की जैसलमेर और बाड़मेर में कई पाक विस्थापित परिवार रहते हैं। जो पाकिस्तान वापस लौटना नहीं चाहते। इनमें से बहुत से लोगों को भारत की नागरिकता मिल गई है। जबकि बहुत लोगों को नागरिकता देने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे ही एक पाक विस्थापित परिवार 7 सदस्यों के साथ 4 महीने पहले भारत आया था। धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आए सोढाराम परिवार का एक सदस्य जोधपुर में लापता हो गया। सूर्य नगरी जोधपुर में सोढाराम के बड़े भाई का परिवार पिछले 10 सालों से रह रहा है। उन्ही के पास सोढ़ाराम भी अपने परिवार के साथ पहुंचा। इस दौरान परिवार का एक बच्चा सुरेश अचानक से लापता हो गया।

प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) की अनसुनी कहानी: शिवभक्त से राधारानी के परम भक्त बनने तक का अद्भुत सफर!

सुरेश को लापता हुए कई दिन बीत चुके हैं। लेकिन उसका अबतक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने इस बाबत कई बार सर्च ऑपरेशन भी चलाएं। लेकिन जोधपुर पुलिस के हाथ अब भी खाली है। इस परिवार को उसका चिराग अबतक नहीं मिला है। वहीं गुमशुदगी मामले की गंभीरता को देखते हुए अब सुरक्षा एजेंसिया भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। वो भी अब इस बालक की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक सुरेश हिंदू धर्म से संबंधित वीडियो देखने का शौकीन था। पुलिस को अंदेशा है कि कहीं कोई उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ना ले गया हो। पिछले चार महीनों से पुलिस अलग-अलग जगहों पर सर्च अभियान चला चुकी है। कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। लेकिन बच्चे को लेकर पुलिस के पास अबतक कोई खास जानकारी नहीं है।

Ajab Gajab: कुप्रथा की जकड़ में राजस्थान का ये समाज: बचपन छिनकर बनती हैं मासूम बच्चियां मां!

पुलिस और परिवार के मुताबिक सुरेश अपने पिता के फोन पर यू ट्यूब पर धार्मिक वीडियो देखता था। मोबाइल की सर्च हिस्ट्री से पता चला कि वो हिन्दू धर्म के गुरुओं के वीडियो सर्च करके देखता था। जिसमें सबसे ज्यादा आचार्य अनिरुद्ध के वीडियो शामलि हैं। इतना ही नहीं गूगल की सर्च हिस्ट्री से ये भी पता चला है कि सुरेश ने आचार्य अनिरुद्ध से कॉन्टैक्ट करने की भी कोशिश की थी। 12 जनवरी को सुरेश अपने बड़े भाई के साथ घर से मजदूरी के लिए निकला था। फिर लौटकर नहीं आया। पहले तो परिवार के लोगों ने आस-पास पूछताछ कि फिर थक हारकर अगले दिन 13 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सुरेश का सनातन के प्रति खास लगाव है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस एंगल से भी छानबीन में जुटी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वो हिंदुस्तान आकर बेहद खुस हैं और अपने बच्चे की सलामति के लिए वो ऊपरवाले से दुआ मांग रहे हैं साथ ही पुलिस से भी ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं। आप भी इस तस्वीर को ध्यान से देख लीजिए। अगर आपको भी सुरेश का कहीं पता चलता है तो नजदीकी थाने में इस बाबत जानकारी दें। ताकि सुरेश को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.