Budget 2024 : राजस्थान के मारवाड़ प्रोजेक्ट को मंजूरी, जेम्स एंड ज्वेलरी कारोबार को मिलेगा फायदा..
केंद्रीय बजट में राजस्थान को ज्यादा कुछ नहीं मिला, लेकिन राजस्थान को नया इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट देने की घोषणा की गई है। इसमें जोधपुर, पाली, मारवाड़ इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। साथ ही राजस्थान को टैक्स में हिस्सेदारी से 7 हजार करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे। वहीं सोने-चांदी और स्टोन से जुड़े ज्वेलर्स के लिए भी खुश खबर है। इन सब पर कस्टम ड्यूटी घटने से जयपुर के जेम्स एंड ज्वेलरी कारोबार को फायदा मिलेगा।
प्रोजेक्ट के लिए सीएम ने केंद्र को लिखे थे पत्र
922 करोड़ रुपए की लागत से जोधपुर, पाली, मारवाड़ इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट 1578 एकड़ जमीन में विकसित किया जाएगा। इसके लिए 1000 एकड़ जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना भी जारी कर दी है। राज्य सरकार ने अपने बजट में इस प्रोजेक्ट के वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 275 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।
जोधपुर पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र (जेपीएमआईए) को दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) के पास विकसित किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट जोधपुर और पाली शहर से बराबर दूरी 30 किलोमीटर पर डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर लाइन पर मारवाड़ जंक्शन से 60 किलोमीटर दूर है। प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान सरकार के सीएम भजनलाल शर्मा पिछले 6 महीने से केंद्र सरकार को लगातार पत्र लिख रहें थे।
राजस्थान के ज्वेलर्स को होगा फायदा
केंद्र सरकार ने अपना बजट पेश करते हुए सोनी चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला किया है और जयपुर को जेम्स एंड ज्वेलरी की मंडी भी कहा जाता है। सूरत के बाद जयपुर जेम्स एंड ज्वेलरी का बड़ा बाजार है। बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 6 प्रतिशत की गई है। इसका सीधा फायदा राजस्थान खासतौर से जयपुर की जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री को होगा। जयपुर में हर साल करीब 5 हजार करोड़ का सोना-चांदी इंपोर्ट होता है। कस्टम ड्यूटी घटने से इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सीधा फायदा होगा।
बजट में सबसे पहले युवाओं की बल्ले-बल्ले, EPFO में सीधे मिलेंगे इतने रूपये
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)