Table of Contents
बजट के अगले दिन विधानसभा में हंगामा, भाजपा विधायकों ने ही सरकार को घेरा
राज्य के पहले फुल बजट के बाद आज गुरुवार से बजट पर बहस शुरू हो गई है। इस दौरान प्रश्न काल चल रहा है। इसमें भाजपा शासित सरकार को उसके ही विधायकों ने घेरा।
सड़क बनने में देरी के लिए सरकार को घेरा
विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान भाजपा के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने अपनी सरकार को सड़क बनने में देरी होने के लिए घेरा। एक और भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार पॉपुलेशन कंट्रोल की बात कर रही है, लेकिन जहाँ पापुलेशन कम है, वहां जनसंख्या कम होने की वजह से ना सड़कें बनती हैं और ना हॉस्पिटल खुलते हैं।?
Rajasthan Budget 2024: ‘सावन’ से पहले सौगातें, ‘सरकार’ का पूर्ण’चुनावी’ बजट!
कांग्रेसी विधायकों ने भी किया हंगामा
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने भी जम कर हंगामा किया। भाजपा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सदन में कल कहा था कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों में पिछले छ: महीनों में काफी कमी आई है। इस पर विपक्ष के विधयाकों ने काफी सरकार को घेरने की कोशिश की।
आपको बता दें कि मंगलवार को पेश हुए बजट पर आज और कल बहस होगी। सोमवार और मंगलवार को भी बजट पर बहस होने के बाद मंगलवार को सरकार की तरफ से जवाब दिया जायेगा।
राजस्थान विधानसभा बजट 2024: राज्य का पहला फुल बजट आज, कांग्रेस हंगामे के मूड में
कार्यसलाहकार समिति ने तय किया कामकाज
बताते चलें कि राजस्थान विधानसभा की कार्यसलाहकार समिति ने आगामी 29 जुलाई तक का कामकाज तय कर दिया है। गौरतलब है कि 29 को विधानसभा में राजस्थान का बजट पास होगा। इस बीच 17 जुलाई को विधानसभा नहीं चलेगी।
फिर 18 जुलाई से हर विभाग के द्वारा मांगी गई अनुदान मांगों पर बहस होगी। इस दौरान पूछे गये सवालों का जवाब भी बहस के बाद जिम्मेदार विभाग के मंत्री देंगे।
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Localpatrakar.com पर, आप हमें फ़ॉलो करे सकते है.)