Home न्यूज़ नामा 78 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, CM ने फहराया तिरंगा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां और इनोवेशन

78 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, CM ने फहराया तिरंगा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां और इनोवेशन

by PP Singh
14 views
CM Chief Minister Bhajan Lal Sharma

78 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, CM ने फहराया तिरंगा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां और इनोवेशन

78 वां स्वतंत्रता दिवस आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जयपुर के एसएमएस स्टे​डियम पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सीएम ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को यहां सम्मानित किया। समारोह में कलाकारों और विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति की विभिन्न झांकियों को नत्य और गायन के जरिए प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में सीएम ने सरकार की विभिन्न उपल​ब्धियों और नवाचारों का जिक्र किया। संबोधन की शुरूआत में सीएम ने देश के वीर सपूतों को याद करते हुए उनके त्याग और बलिदान को नमन किया। सीएम ने कहा कि आज देश में हर घर तिरंगा अभियान में लोग उत्साह से बढचढकर हिस्सा ले रहे है और स्वाधीनता दिवस मना रहे है। तेज बारिश में भी स्वाधीनता दिवस पर विद्यार्थियों और आम जन के पहुंचने पर उत्सावर्धन किया। सीएम ने इस दौरान सरकार के जनहितेषी कार्यो को सामने रखा। उन्होंने कहा कि आगामी पांच बरसों में तिरेपन हजार किलोमीटर की सडक नेटवर्क तैयार करेगी। जबकि ग्रीनफील्ड सडकों के साथ गावों ढाणियों को भी सडकों से जोडा जाएगा। सीएम ने कहा ​कि जल मिशन में छह बडी पेयजल परियोजनाएं लाई जाएगी। उर्जा में विभिन्न पीएसयू के साथ एमओयू किए गए है। ऊर्जा के क्षेत्र में 2 लाख 24 हज़ार करोड़ के एमओयू किए है। सरकार प्रदेश की आ​र्थिक मजबूती के ​लिए कार्य कर रही हैं। किसानों पशुपालकों श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं का भी ​जिक्र सीएम ने किया। राइजिंग राजस्थान के आयोजन से निवेश का हब बनेगा ।
बाइट भजन लाल शर्मा, सीएम

सीएम शर्मा ने कहा कि राजस्थान में भी अब जरूरतंमद लोगों के लिए पीएम स्वनिधि की तरह मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना शुरू करने जा रही है। जबकि पाक विस्थापितों के आवास के लिए सरकार एक लाख रुपए कि मदद करने जा रही है। सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के लिए ​बाइस हजार दे दी गई है साथ ही कई प्रक्रियाधीन है। प्रदेश में अग्नीवीर युवाओं को आरक्षण दिया जाएगा। राज्य में नई खेल नीति लाने और महाराणा प्रताप स्पोटर्स यूनविर्सिटी बनाने जा रही है। राज्य में युवा महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा। जबकि लोगों के स्वास्थ्य बीमा को और बेहतर सेवाएं देने के लिए सरकार प्रयासरत है। राज्य सरकार बजट का एक बडा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च कर सकेगी। इसके साथ ही स्कूल—कॉलेज ​के विद्याथियों के लिए सरकार ने बजट में बडे प्रावधान किए है। तैतीस हजार विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जा रहे है। सीएम ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढावा देने की दिशा में कदम उठाए है।
बाइट भजन लाल शर्मा, सीएम

समारोह में मुख्यमंत्री ने उत्कष्ट सेवाओं के लिए कार्मिकों को सम्मानित करते हुए हौंसला अफजाई की। इस दौरान समारोह में कलाकारों ने लोक ​कलाकारों और विद्या​र्थियों ने देश के विभिन्न राज्यों की लोक कला संस्कति को प्रस्तुत करते हुए समां बांधा। सांस्कतिक कार्यक्रमों में वि​द्यार्थियों की कई दिनों की मेहनत और कला में एकरूपता देखने लायक था। ​विद्याथियों ने अपनी कला के​ विकसित भारत के लिए हरेक क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को भी सामने रखा।
अब लगेंगे स्मार्ट मीटर (Smart Meters), जितना रिचार्ज उतना ही चलेगा मीटर

तेज बारिश के बाद भी कलाकारों से लेकर विद्याथि​यों में परफॉर्मेंस को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। बारिश के बावजूद भी समारोह में बडी संख्या में गणमान्य जन और शहरवासी शामिल हुए।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.