देवली उपचुनाव में बवाल: पत्रकारों पर हमला, कैमरा जलाया
एंकर-टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में चुनाव के दिवस पैदा हुआ उपद्रव अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थक लगातार समरावता गांव के आसपास उपद्रव करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज देवली उनियारा गांव के पास अलीगढ़ टोल प्लाजा के नजदीक नरेश मीणा समर्थकों ने जाम लगा दिया और जमकर उपद्रव किया । घटनाक्रम को कवरेज करने पीटीआई न्यूज़ एजेंसी के राजस्थान प्रभारी अजीत सिंह शेखावत तथा कैमरामैन धर्मेंद्र मौके पर पहुंचे । इस दौरान राज्य के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भी अलीगढ़ बाईपास की ओर से समरावता गांव जाने के लिए पहुंचे थे।
तभी रास्ते में समर्थक जाम लगाकर बैठे हुए थे। जैसे ही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा मौके पर पहुंचे पीटीआई न्यूज एजेंसी के राजस्थान प्रभारी अजीत सिंह शेखावत व कैमरामेन धर्मेंद्र ने घटनाक्रम को कवरेज करने की कोशिश की। लेकिन तभी उपद्रवियों ने मीडिया पर भी जानलेवा हमला कर दिया। अजीत सिंह शेखावत पर लाठियो से बुरी तरह से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। साथ ही कैमरा मेन धर्मेंद्र पर भी जमकर हमला किया। यही नहीं कैमरा तोड़कर मौका स्थल पर ही कैमरे को आग के हवाले कर जला दिया।
मौके पर मौजूद मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने जैसे तैसे दोनों को बचाया और तुरंत प्रभाव से घायल अवस्था में सवाई माधोपुर अस्पताल पहुंचवाया। सवाई माधोपुर नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर ओर किरोडी समर्थक राजेश गोयल घायल पत्रकार अजीत सिंह शेखावत तथा कैमरामैन धर्मेंद्र को गंभीर हालत में सवाई माधोपुर लेकर पहुंचे ,जहाँ उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को जयपुर रैफर कर दिया गया।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)