Home न्यूज़ नामा Crime News: जुए की लत ने महिला को बना दिया सीरियल किलर, कर दी 14 लोगों की हत्या; रोंगटे खड़े कर देगी ये घटना

Crime News: जुए की लत ने महिला को बना दिया सीरियल किलर, कर दी 14 लोगों की हत्या; रोंगटे खड़े कर देगी ये घटना

by PP Singh
264 views

Crime News: जुए की लत ने महिला को बना दिया सीरियल किलर, कर दी 14 लोगों की हत्या; रोंगटे खड़े कर देगी ये घटना

थाईलैंड की 36 वर्षीय महिला Sararat Rangsiwuthaporn को 14 लोगों की हत्या के आरोप में अदालत ने मौत की सजा सुनाई। इसे देश के इतिहास का सबसे खतरनाक serial killer माना जा रहा है। महिला ने साल 2015 से 2023 तक अपने दोस्तों, पूर्व प्रेमी और पुलिस अधिकारियों सहित 14 लोगों को cyanide देकर मौत के घाट उतार दिया। इनमें 12 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं।

कैसे पकड़ी गई सारारत?

साल 2023 में सारारत अपनी दोस्त सिरिपोर्न खानगांव के साथ एक नदी के किनारे घूमने गई थी। वहां उन्होंने मछलियों को दाना डाला और खाना खाया। लेकिन खाना खाने के बाद सिरिपोर्न की तबीयत बिगड़ गई और वो नदी किनारे गिर गई। सारारत अपनी दोस्त को तड़पते हुए देखती रही लेकिन मदद नहीं की।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सिरिपोर्न के खाने में cyanide मिला हुआ था। परिवारवालों ने सारारत पर शक जताया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने सबूत इकट्ठा किए और मई 2023 में सारारत को गिरफ्तार कर लिया।

कैसे सामने आए 14 हत्याओं के राज?

गिरफ्तारी के बाद सारारत ने कबूल किया कि उसने 2015 से 2023 तक 14 लोगों को cyanide देकर मारा। पुलिस के मुताबिक, ये सभी लोग महिला के जान-पहचान वाले थे। मरने वालों में उसके दोस्त, पूर्व प्रेमी और एक पुलिस अधिकारी शामिल थे।

हत्या की वजह: जुए की लत और कर्ज

सारारत की जुए की लत ने उसे इस खतरनाक रास्ते पर ला खड़ा किया। पुलिस के अनुसार, वो कर्ज में डूबी हुई थी और उस पर भारी क्रेडिट कार्ड का बकाया था। पैसे जुटाने के लिए वो अपने दोस्तों और जानने वालों से उधार लेती थी। लेकिन जब लोग अपना पैसा वापस मांगते तो वो उन्हें मौत के घाट उतार देती।

महिला ने अपने शिकार को खाने, पीने के पानी और दवाइयों में cyanide मिलाकर मारा।

कितने मामलों में है सारारत आरोपी?

थाईलैंड पुलिस ने बताया कि सारारत ने अब तक 15 लोगों को जहरीली जड़ी-बूटी वाले कैप्सूल खिलाए। इनमें से एक व्यक्ति किसी तरह बच गया। महिला पर अभी 13 अलग-अलग हत्या के मुकदमे चल रहे हैं और कुल 80 मामलों में उसे आरोपी बनाया गया है।


यह मामला दिखाता है कि किस तरह जुए और कर्ज की लत इंसान को एक भयानक अपराधी बना सकती है। Sararat Rangsiwuthaporn का ये अपराध थाईलैंड के इतिहास में एक चौंकाने वाली घटना के रूप में याद रखा जाएगा।

Personal Loan कैसे चुनें? जानें आसान तरीके और जरूरी बातें

क्या आपके पास है LMV license? अब कार ही नहीं, इन हल्के कमर्शियल वाहनों को भी चलाने की मिली मंजूरी – सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.