Home न्यूज़ नामा Jaipur में पलायन पर मजबूर हिंदू..! पोस्टर लगाकर लोगों से अपील, गैर हिंदू को ना बेचें मकान

Jaipur में पलायन पर मजबूर हिंदू..! पोस्टर लगाकर लोगों से अपील, गैर हिंदू को ना बेचें मकान

by PP Singh
234 views
A+A-
Reset
Jaipur

Jaipur में पलायन पर मजबूर हिंदू..! पोस्टर लगाकर लोगों से अपील, गैर हिंदू को ना बेचें मकान

राजधानी जयपुर…वो शहर जिसे छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है और यहां की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की जाती है, लेकिन अब यहां की फिजा में लोग खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे और पलायन की बात कह रहे हैं। मामला जयपुर के शास्त्री नगर ईलाके के शिवाजी नगर का है, जहाँ के आम वाशिंदो ने अपने घरों के बाहर पलायन को रोकने वाले पोस्टर्स लगाए हैं। इन पोस्टर्स पर लिखा है कि “सनातनियों से अपील पलायन को रोकें”, सभी सनातन भाई बहनों से निवेदन है कि अपने घर गैर हिन्दुओं को ना बेचें।

पलायन करने पर मजबूर हिंदू

शिवाजी नगर के लोगों ने बताया कि वो काफी सालों से यहां परेशान हैं और खुद को सुरक्षित नहीं समझते। कभी पत्थरबाजी, कभी उनकी बच्चियों से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से वो इतने परेशान हैं कि अब पलायन जैसी नौबत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर रहने वाले परिवार इन लोगों के डर और परेशानी के कारण अपने जीवन भर की पूंजी से बनाया मकान सस्ते दामों में बेचकर निकल रहे हैं। इस कॉलोनी के अधिकांश घर किसी समय पर हिंदुओं के हुआ करते थे, लेकिन एक-एक कर लोग यहां से निकल रहे हैं।
लोगों का कहना है कि यहां करीब 50 से ज्यादा मकान हिंदुओं के हुआ करते थे। लेकिन पिछले एक-दो साल में धीरे-धीरे लोगों ने मकान बेच दिए। अब यहां करीब 15 मकान ही हिंदुओं के बचे हैं। लेकिन जो लोग घर बेच रहे है उनसे पोस्टर लगाते हुए अपील की गई है कि अपने घर गैर हिन्दुओं को ना बेचें।

किशनपोल और ब्रह्मपुरी में भी लग चुके हैं पोस्टर

जयपुर में एक साल पहले भी किशनपोल और ब्रह्मपुरी इलाके से इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। ब्रह्मपुरी की कृष्णा कॉलोनी में भी लोगों ने पलायन के पोस्टर लगाए थे। लोगों ने पोस्टर पर लिखा था- ‘कृष्णा कॉलोनी निवासी- पलायन को मजबूर’। हवामहल के रामगढ़ क्षेत्र से हिंदुओं का पलायन जारी। इसी तरह किशनपोल क्षेत्र में भी ‘हिंदुओ का पलायन जारी’ शीर्षक से जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे।

banner

पुलिस को भी शिकायत, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई

स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे परेशान होकर थाने भी गए, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि 7 दिन से लगातार थाने जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
आखिरकार इससे परेशान होकर लोगों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाने शुरू कर दिए। इधर, जैसे ही भट्टा बस्ती थाना पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और पोस्टर को हटाया।

पलायन जैसी कोई बात नहीं थाना अधिकारी कैलाश विश्नोई ने कहा कि पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों ने शिकायत दी है, उस पर जाँच चल रही है।

आशा है आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।
इस लेख को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें।
banner

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.