Home न्यूज़ नामा Jaipur News: ट्रक के नीचे आयी कार को दूर तक घसीटता ले गया ड्राइवर, मासूम बच्ची सहित 3 की मौत

Jaipur News: ट्रक के नीचे आयी कार को दूर तक घसीटता ले गया ड्राइवर, मासूम बच्ची सहित 3 की मौत

by PP Singh
147 views
A+A-
Reset
Jaipur News

Jaipur News: ट्रक के नीचे आयी कार को दूर तक घसीटता ले गया ड्राइवर, मासूम बच्ची सहित 3 की मौत

राजस्थान के जयपुर में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। ट्रक के नीचे फंस चुकी कार को ड्राइवर दूर तक घसीटता ले गया, जिससे कार दब गई। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे, जो कई घंटों तक अंदर ही फंसे रहे।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने में बहुत देर कर दी, अन्यथा लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

मिली जानकारी के अनुसार ये भीषण सड़क दुर्घटना बुधवार देर रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच रायसर थाना क्षेत्र में हुई।

banner

बतौर सीआई महेन्द्र सिंह, कार में सवार परिवार उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है। परिवार के चार सदस्यों में से तीन की मौत हो चुकी है और एक का निम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में अंकित (34), अंकित का साला रवि (32), अंकित की बेटी देवती (5) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित की पत्नी रिंकी (28) घायल है।

यह भी पढ़े:-  Jaipur में पलायन पर मजबूर हिंदू..! पोस्टर लगाकर लोगों से अपील, गैर हिंदू को ना बेचें मकान

खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे थे

पुलिस ने बताया कि मृतक अंकित अपने परिवार के साथ खाटूश्याम जी के दर्शन करने पहुंचा था। दर्शन के बाद बुधवार शाम वे लोग अपने घर जाने के लिए लौट रहे थे। इस बीच रात करीब 12 से 1 के बीच उनकी कार रायसर थाना इलाके के बाकी माता कट पर सामने आ रहे ट्रक से भिड़ गई। भिड़न्त इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के नीच घुस गई। ट्रक चालक ने कोई ध्यान ना देते हुए ट्रक चलाना जारी रखा। चालक कार को घसीटता हुआ खेत में ले गया, जहां पर एक गड्डे में कार जाकर फंसी तब ड्राइवर को मजबूरन ट्रक रोकना पड़ा। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर रायसल, चंदवाजी और मनोहरपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार में फंसे घायलों को एक्सीडेंट के चार घंटे बाद ही कार से निकाला जा सका।

क्रेन का इंतजार करती रही पुलिस

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस सूचना के कुछ ही देर बाद मौक़े पर पहुंच गई थी, लेकिन क्रेन के इंतजार में ही रही। कार में फंसी महिला मदद के लिए आवाज़ लगाती रही, लेकिन पुलिस ने घायलों को बाहर निकालने की कोशिश नहीं की। दुर्घटना के लगभग तीन घंटे बाद जब क्रेन उस स्थल पर पहुंची, तब घायलों को बाहर निकाला जा सका। तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से ही ट्रक ड्राइवर मौक़े से फरार है।

banner
आशा है आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।
इस लेख को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें।
banner

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.