Table of Contents
ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा अध्यक्ष, कोटा में जश्न
पहले नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। पीएम मोदी के साथ साथ कई कैबिनेट मंत्रियों को भी वही सिंहासन मिला जिस पर वो पहले से काबिज थे। मोदी 3.0 में कई मंत्रियों को वही पद दिया गया। जिस पर वो पिछले 5 साल से काम कर रहे थे। केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनने के साथ साथ राजस्थान के दिग्गजों को भी कैबिनेट में जगह मिली। लेकिन इन सबके इतर एक नाम और था। जो राजस्थान की राजनीति का पावर सेंटर बन चुका था। नाम था ओम बिरला।
दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष की कमान
कोटा-बूंदी से लोकसभा सांसद ओम बिरला ने फिर इतिहास रच डाला। ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने हैं। लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव से एक दिन पहले पीएम मोदी और ओम बिरला के बीच मुलाकात हुई थी। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद वायरल हो गई। ये तस्वीर साफ संकेत दे रही थी। आने वाले लोकसभा अध्यक्ष कौन होगे। ओम बिरला ने ये पद हासिल कर साबित कर दिया कि वो पीएम मोदी के पसंदीदा लोगों में से एक हैं। ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले दूसरे और बीजेपी के पहले नेता हैं जो लगातार दो बार लोकसभाध्यक्ष बने हैं।
राजस्थान की राजनीति के पावर सेंटर
एक वक्त था जब राजस्थान में बीजेपी का मतलब सिर्फ वसुंधरा राजे होता था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा काबिज हैं। तो ओम बिरला ने लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बन कर साबित कर दिया है कि अब वो राजस्थान के सियासतदानों में टॉप पर काबिज हैं। लोकसभा अध्यक्ष होने के बाद भी ओम बिरला कोटा-बूंदी से जुड़े रहे। लगातार वो जनता के हक की आवाज उठाते रहे। इतना ही नहीं अपने कार्यकाल के दौरान उन्होने कई बार ग्राउंड लेवल पर जाकर जनता की फरियाद भी सुनी। जिसकी बदौलत उन्हे जनता जनार्दन ने फिर से सांसद बनाया।
ओम बिरला का राजनीतिक सफर
ओम बिरला का राजनीतिक करियर काफी पुराना है। छात्रसंघ चुनाव से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले ओम बिरला ने भी कई उतार चढ़ाव देखें। छात्रसंघ अध्यक्ष बनकर फिर हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद ओम बिरला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कोटा विधानसभा सीट से चुनाव जीता और फिर कोटा-बूंदी से सांसद बने।
कर्मभूमि कोटा में जश्न और आतिशबाजी
ओम बिरला की हमेशा से कर्मभूमि कोटा ही रही है। जन्म से लेकर राजनीतिक सफर की शुरुआत भी उन्होने कोटा से ही की। छात्रसंघ अध्यक्ष, युवा मोर्चा के अध्यक्ष से लेकर विधायकी और सांसद बनने का सफर भी उन्होने कोटा-बूंदी में ही तय किया। यही वजह है कि ओम बिरला को दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर कोटा में जश्न का माहौल देखने को मिला। जोश से लबरेज बीजेपी कार्यकर्ता और ओम बिरला के समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी भी की। ओम बिरला के परिवार और सगे संबंधियों ने उनकी जीत पर जश्न मनाया।