Table of Contents
शुरू हुआ संसद का सत्र, कोई ट्रैक्टर पर पहुंचा, तो किसी ने संसद की चौखट पर नवाया शीश…
लोकसभा का सत्र नई दिल्ली में सोमवार को शुरू हुआ। देश भर के सांसद यहां पहुंचे, साथ ही राजस्थान के पच्चीस सांसद भी नई दिल्ली पहुंचे। राजस्थान के कुल सांसदों में से बीजेपी के 14 तो वहीं इंडिया गठबंधन के ग्यारह सांसद हैं। इन सांसदों में से चार ने आज मंत्री पद की शपथ ली। इनमें कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज शपथ ली। गौरतलब है कि देश भर के सांसद आज और कल संसद में शपथ लेंगे।
संसद की सीढियों को नमन
आपको बता दें कि बाड़मेर से लोकसभा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने संसद पहुंचकर पहले सीढियों को नमन किया। इसके बाद वे भवन के अंदर गये। बेनीवाल के हाथ में इस दौरान एक किताब ‘भारत का संविधान’ थी।
मोदी ने ट्रैक्टर रोका, तो ट्रैक्टर लेकर ही आये
उधर, सीकर के सांसद अमराराम ट्रैक्टर से संसद जाने के लिए निकले। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने किसान आंदोलन के समय कहा था कि ट्रैक्टर दिल्ली नहीं आ सकते। आज मैं इसी ट्रैक्टर पर बैठकर संसद जा रहा हूँ।
राजस्थान के दो कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ
राजस्थान के अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव और जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत दोनों को ही कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। दोनों ने ही आज कैबनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
बताते चलें कि अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। इन्हें लोग साइकिल से संसद पहुँचने वाले मंत्री के रूप में अच्छे से जानते हैं।
ये भी देखे :- Salman Khan Firing Case: सलमान फायरिंग केस में पुलिस को मिली एक और सफलता, लॉरेंस के भाई का वॉइस सैंपल हुआ मैच
ये भी देखे :- Jaipur में पलायन पर मजबूर हिंदू..! पोस्टर लगाकर लोगों से अपील, गैर हिंदू को ना बेचें मकान