Table of Contents
Rajasthan News: कोटा स्टेशन से बच्चे का किडनैप, महज 10 मिनट में बच्चा हुआ गायब।
कोचिंग सिटी कोटा पूरे देश में कोचिंग हब के लिए जानी जाती है। जहां के रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़भाड़ होती है। वो ऐसा इसलिए कि देश के कौने-कौने से यहां बच्चे तैयारी के लिए आते हैं। ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होने का भी दावा किया जाता है। लेकिन रेलवे स्टेशन से मासूम के अचानक गायब होने से सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
धरने पर बैठे परिजन
पीड़ित परिवार अपने बच्चे की तलाश के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। धरने में बच्चे के माता-पिता और रिश्तेदार शामिल है। उनका कहना है कि हमें पुलिस पर भरोसा है। पुलिस हमारे कलेजे के टुकड़े को ढूंढ निकालेगी। साथ ही परिजनों का कहना है कि जब तक हमारा बच्चा हमें नहीं मिल जाता, हम ऐसे धरने पर बैठे रहेंगे।
4 साल के बच्चे का अपहरण
5 मई की शाम को 4 साल का बच्चा अपने पिता के साथ कोटा रेलवे स्टेशन आया था। पीड़ित पिता के मुताबिक वो टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए गया था। जब वो टिकट लेकर वापस लौटा तो उसका बेटा अपनी जगह पर नहीं था। पिता ने बच्चे को काफी देर तक रेलवे स्टेशन पर आसपास ढूंढा, लेकिन मासूम लविश नहीं मिला। मजबूर पिता ने जीआरपी थाना पुलिस के पास पहुंचा और सारी आपबीती सुनाई।
महज 10 मिनट में किया किडनैप
किडनैपिंग का खुलासा रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV की मदद से हुआ। पुलिस ने फुटेज खंगालते हुए देखा कि एक अंजान शख्स बच्चे के सिर पर कपड़ा डालकर उसे कंधे से लगाकर अपने साथ ले जा रहा है। उसके साथ एक शख्स और भी है। तीसरी आंख में साफ दिख रहा है कि बच्चे का महज 10 मिनट के अंदर किडनैप हुआ है। जितने देर पिता को टिकट लाने में वक्त लगा था। उतनी देर में बच्चा गायब हुआ है।
पुलिस के हाथ अब भी खाली
पुलिस ने बताया कि 5 मई को मासूम लविश का किडनैप हुआ था और 6 मई को मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी में आरोपी भी दिखाई दे रहा है। बावजूद इसके पुलिस अब भी बच्चे को तलाश नहीं पाई। इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। ना तो बच्चा बरामद हुआ है और ना ही किडनैपर को पकड़ पाई है।
किसी परिचित ने किया अपहरण !
जीआरपी थाना पुलिस का कहना है कि अनजान शख्स बच्चे को अपने साथ लेकर जा रहा है। लेकिन बच्चा फिर भी नहीं हो रहा है। ऐसे में अंदेशा है कि शायद किसी परिचित ने ये करतूत की है। हो सकता है कि पारिवारिक विवाद के चलते बच्चे का किडनैप किया गया हो। पुलिस मामले में हर एंगल से छानबीन कर रही है। लेकिन परिजन को किसी अनहोनी का अंदेशा है। इसलिए वो अब भी पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
Big News: पाक की नापाक साजिश, 10 करोड़ का सफेद ज़हर पकड़ा
हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से अच्छी जानकारी मिली होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।