Rajasthan News: राजस्थान में अनजान वायरस का आतंक! 5 दिन में 3 बच्चों की मौत, गांव में दहशत
Latest News Rajasthan: राजस्थान में एक वायरस ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है। खासतौर पर उन लोगों की जिनके परिवार में बच्चे हैं..और बुजुर्ग हैं। क्योंकि ये वायरस जानलेवा है। इस वायरस से अबतक तीन मासूमों की मौत हो चुकी है। जिन बच्चों की मौत हुई है। उनके जैसे लक्षण और भी बच्चों में पाए गए हैं। क्या है ये वायरस और क्या है उसके लक्षण। ये जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए।
असली ख़बर गायब, सिर्फ वायरल कंटेंट! क्या Media पब्लिक को धोखा दे रहा?” 🧐📰
हनुमानगढ़ में इस जानलेवा वायरस से हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बारे में ना तो प्राइवेट हॉस्पिटल और ना ही सरकारी हॉस्पिटल को अबतक पता चल पाया है। ये वायरस अब भी स्वास्थ्य विभाग के लिए पहेली बना हुआ है। दरअसल जिले में महज 5 दिन के अंदर 3 बच्चों की मौत हो चुकी है। जिनमें दो बच्चे तो एक ही परिवार के सगे भाई-बहन है। जिले के संपतनगर गांव में बच्चों की रहस्यमयी मौत से हड़कंप मचा हुआ है। परिवार के लोगों के साथ साथ गांव के लोगों में भी दहशत का माहौल है। परिवार के मुताबिक जिन मासूमों की मौत हुई है। उन्हे बुखार, खांसी और जुकाम के शुरुआती लक्षण दिखे थे। दोनों बच्चों को प्राइवेट डॉक्टर से लेकर सरकारी डॉक्टर के पास तक इलाज के लिए ले जाया गया। फिर उन्हे बचाया नहीं जा सका।
इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे के लिए गांव पहुंची। उन्होने बच्चों के परिवार से लेकर गांव के लोगों के भी सैंपल लिए और उन्हे जांच के लिए जयपुर भेजा। CMHO डॉ. नवनीत शर्मा के मुताबिक एक जांच रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें इन्फ्लुएंजा बी की पुष्टि हुई है। लेकिन उससे मौत नहीं होती। इसलिए दोबारा जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। CMHO ने ये भी बताया कि अगर इसी वायरस से मौत हुई है तो ये वाकई चिंता की बात है। डॉक्टर्स ने लोगों से अपील की है कि वो बच्चों के साथ साथ बुजुर्गों का भी ख्याल रखें। साथ ही अफवाहों से दूरी बनाने की भी अपील की गई है।
हैरानी की बात ये है कि जिस परिवार में दो मासूमों की मौत हुई है। उसी परिवार के दो और बच्चों में भी उसी तरह के लक्षण पाए गए हैं। परिवार के साथ साथ ग्रामीणों को डर सताने लगा है। बेशक स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे में जुटी हुई है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्शन में मोड में आने की जरूरत है। ताकि इस जानलेवा वायरस से किसी और मासूम की जान ना जाए। लोकल पत्रकार की टीम भी आपसे गुजारिश करती है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। इस तरह के लक्षण दिखने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और तुरंत इलाज करवाएं।
ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)