Home राजनीति सचिन पायलट का बड़ा बयान, भजनलाल सरकार से की ये मांग…

सचिन पायलट का बड़ा बयान, भजनलाल सरकार से की ये मांग…

by PP Singh
24 views
सचिन पायलट

सचिन पायलट का बड़ा बयान, भजनलाल सरकार से की ये मांग…

भजनलाल सरकार SOG की मदद से लगातार पेपरलीक करने वाली छोटी और बड़ी मछलियों को अपने जाल में फंसा रही है। हालही में हुई कार्रवाई को लेकर कई पार्टियां और नेता मन ही मन भजनलाल सरकार और SOG की तारीफ भी कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश में आगामी उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भजनलाल सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन हालही में हुई गिरफ्तारी पर सियासत भी जमकर हो रही है। बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप मढ रहे हैं।

RPSC को भंग कर पुनर्गठन हो- पायलट

कांग्रेस ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने RPSC के पुनर्गठन की मांग की है। उन्होंने कहा कि सितम्बर, 2023 में ईडी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया था। कटारा की गिरफ्तारी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में हुई थी। अब एसओजी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को गिरफ्तार किया है। सचिन पायलट ने कहा कि पेपर लीक मामले में ईडी और एसओजी की कार्रवाई से आरपीएससी जैसी प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग गया है।

युवाओं के भविष्य पर खतरा- पायलट

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि आरपीएससी की तरफ आयोजित परीक्षाओं में पेपरलीक होने युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इतना ही नहीं बहुत सारे युवाओं का तो भविष्य ही चौपट हो गया। जो मां-बाप अपने बच्चों को खून पसीने की कमाई से पढ़ाते हैं। ये उनके लिए भी बहुत बड़ा सदमा है। आज के दौर में बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है।

मंत्री जोगाराम पटेल का पलटवार

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए संसदीय कार्यमन्त्री जोगाराम पटेल ने कहा कि RPSC एक संवैधानिक बॉडी होती है और इसका पुनर्गठन किया जाना संभव नहीं है। पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट खुद भी बताएं कि इसका पुनर्गठन कैसे किया जा सकता है और किन नियमों के तहत हो सकता है। बेशक सचिन पायलट ने RPSC के पुनर्गठन का राग छेड़ा है लेकिन पिछले काफी वक्त से RPSC की साख पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। जिसे वक्त रहते सुधारना होगा।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.