Home न्यूज़ नामा संस्कृति प्रचार के लिए भारत भर में श्री हनुमंत कथाओं का आयोजन

संस्कृति प्रचार के लिए भारत भर में श्री हनुमंत कथाओं का आयोजन

by PP Singh
20 views
हनुमंत कथाओं

संस्कृति प्रचार के लिए भारत भर में श्री हनुमंत कथाओं का आयोजन

जयपुर। पूरे भारत वर्ष में संस्कृति और धर्म के प्रचार के लिए हरिनाम संकीर्तन परिवार आगे आया है। इस परिवार के तत्वावधान में डी डी ग्रुप की ओर से सम्पूर्ण देश में 108 श्री हनुमंत कथाओं का आयोजन किया जाएगा। श्री हनुमंत कथा व्यासपीठ से अंकिचनजी महाराज अपनी रसमयी वाणी में कथा कहेंगे।

तीन वर्षों में पूरा होगा आयोजन

कथा के आयोजक ओमप्रकाश शर्मा और सरिता दाधीच ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में उन्होंने बताया कि 108 कथाओं का आयोजन पूरा होने में करीब तीन साल लगेंगे। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों में समय-समय पर कई प्रोग्राम करवाए जाएंगे। इनमें श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ, हरिनाम कीर्तन, गायत्री यज्ञ, संस्कार महोत्सव, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध वितरण, विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण सहित अनेक परोपकारी कार्यक्रम शामिल हैं।

तीन या पांच दिन होगा आयोजन

इन हनुमंत कथाओं का आयोजन स्थान विशेष के मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर किया जायेगा। डी डी ग्रुप कथा आयोजन की पूरी व्यवस्था करेगा। अपने क्षेत्र में आयोजन करने वालों को मात्र स्थान उपलब्ध करवाना होगा। साथ ही श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था करनी होगी। डी डी ग्रुप के निदेशक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि ये कथाएं तीन अथवा पांच दिवसीय होगी, जो प्रतिदिन 3 घंटे चलेगी। इन आयोजनों में समय-समय पर संतों का आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा। वहीं गणमान्य लोगों को भी आयोजन में शामिल किया जायेगा। जो भी भक्तगण अपने क्षेत्र के किसी मंदिर अथवा सार्वजनिक स्थान पर इस तरह कथा आयोजन करवाना चाहते हैं, वे डी डी ग्रुप के सदस्यों एवं हरिराम संकीर्तन परिवार से सम्पर्क कर सकते हैं और अपने क्षेत्र में कथा श्रवण का लाभ उठा सकते हैं।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.