Home न्यूज़ नामा अजमेर में पानी की समस्या पर बोले अध्यक्ष, विपक्ष ने जलापूर्ती में सरकार को बताया फेल

अजमेर में पानी की समस्या पर बोले अध्यक्ष, विपक्ष ने जलापूर्ती में सरकार को बताया फेल

by PP Singh
34 views

अजमेर में पानी की समस्या पर बोले अध्यक्ष, विपक्ष ने जलापूर्ती में सरकार को बताया फेल

local Patrakar: विधानसभा में अभी प्रश्न काल चल रहा है। इस दौरान बुधवार को पानी सप्लाई का मुद्दा छाया रहा। दरअसल, अजमेर में पानी की आपूर्ति को लेकर विधायक अनिता भदेल ने सवाल पूछा था। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी उसका जवाब दे रहे थे। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जलदाय मंत्री से कहा, ‘मंत्री जी, ये अजमेर का मुद्दा है। वहां चार से पांच दिनों में पानी आ रहा है। इस समस्या को हल कर देंगे, तो जनता आपको याद करेगी।’

48 घंटे में आ रहा पानी

अध्यक्ष की बात सुनकर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर समस्या को सुलझाने का प्रयास किया है। जब से हमारी सरकार आयी है, तब से हम इसे ठीक करने में लगे हैं। पुराने सिस्टम में 72 घंटे में पानी आता था। हमने इसे 48 घंटे किया है।

दिल्ली में हादसा, जयपुर में एक्शन, 2 कोचिंग सेंटर सीज

पंप खराब, रोज पाइप लाइन टूट रही

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ये भी कहा कि पानी के पंप भी खराब हो रहे हैं। रोज पाइप लाइन टूट रही है। फिर उन्होंने मंत्री से इसे ठीक करवाने को कहा। जब स्पीकर ने भी ये मुद्दा उठा दिया, तो कांग्रेस विधायकों ने कहा कि अब तो स्पीकर भी साफ कर चुके कि बीजेपी सरकार पानी देने में विफल रही है।

अजमेर के लिए 186 करोड़ का पेयजल प्रोजेक्ट

विधानसभा में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने विधायक भदेल के सवाल का उत्तर दिया। चौधरी ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के तहत अजमेर शहर की पेयजल योजना को मंजूरी जारी कर दी गई है। 186.17 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पिछले साल 6 फरवरी 2023 को मंजूर किया गया। अगले महीने यानी अगस्त, 2024 तक एक डिटेल्ड रिपोर्ट बनाकर, तकनीकी स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू करना प्रस्तावित है। यह काम दिसंबर, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

19 शहरों के काम हुए पूरे

मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बताया कि अमृत योजना के पहले चरण के अन्तर्गत 19 शहरों के काम पूरे कर लिए गये हैं। इस योजना के पहले चरण में 23 शहर शामिल किये गये थे। धौलपुर, हिण्डौन सिटी, झालावाड़ और बारां वो शहर हैं, जहां काम पूरे नहीं हुए। इसकी वजह ठेकेदार फर्म का धीरे काम करना है। कार्य की गति धीमी होने के चलते ठेकेदार फर्म पर पैनल्टी लगाई गई है।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Add Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.