Home न्यूज़ नामा महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर योगी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर योगी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

by PP Singh
86 views
Maha Kumbh: महाकुंभ

महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर योगी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार। महाकुंभ महोत्सव 2025 को लेकर सीएम योगी ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है। महाकुंभ पर आतंकी साये से लेकर तमाम ख़बरे और अफवाहें भी सामने आई थीं। जिसके बाद से सफल आयोजन के लिए महा-सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सकता। वहीं महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है। सीएम के बयान के बाद से विपक्षी खेमे में भी खलबली मची हुई है। क्या है वो बयान… हम आपको बताते हैं अपनी इस रिपोर्ट में।

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन ना सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि यूपी सरकार के लिए किसी बड़े आयोजन से कम नहीं है। महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हुए हैं। जिसकी बदौलत महाकुंभ की कई लेयर्स में सिक्योरिटी बनाई गई है। अगर ये कहें कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता तो गलत नहीं होगा। क्योंकि एक तरफ देश में मंदिर और मस्जिद को लेकर पहले ही विवाद खड़ा हुआ है। इस बीच महाकुंभ का आयोजन यूपी सरकार के लिए किसी बड़े इवेंट से कम नहीं है। उपद्रवियों से लेकर असामाजिक तत्वों को लेकर सीएम योगी ने कड़ा संदेश दिया है। इतना ही नहीं सीएम योगी ने महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर भी शर्त के साथ एंट्री की नसीहत दी है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा है कि जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में विश्वास है वो मुसलमान महाकुंभ आएं। उनका हम स्वागत करते हैं। लेकिन गलत मानसिकता के साथ जो लोग आएंगे उनके लिए डेंटिंग और पेंटिंग..दोनों व्यवस्थाओं का भी हमनें बंदोबस्त किया हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन्होने दबाव में इस्लाम स्वीकार किया है और वो खुद को भारतीय मानते हैं, साथ ही सनातन परंपरा में श्रद्धा रखते हैं। तो ऐसे लोगों का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं। वो प्रयागराज आए और परंपरागत तरीके से संगम में स्नान भी करें। ऐसे लोगों के आने से हमें कोई दिक्कत नहीं है। सीएम योगी ने बंटे थे तो कटे थे नारे को लेकर भी कहा कि… इतिहास गवाह है। इस गलती से अगर आप सबक लेंगे तो फिर कभी ऐसी नौबत नहीं आएगी। इतना ही नहीं सीएम योगी ने विवादित ढांचे पर भी खुलकर बोला। योगी ने कहा कि हमें विवादित ढांचे को मस्जिद नहीं कहना चाहिए। हम जिस दिन ये बोलना बंद कर देंगे तो उस दिन से लोग जाना भी बंद कर देंगे। किसी की आस्था को ठेस पहुंचाकर ढांचा खड़ा कर दिया गया हो। ऐसे जगहों पर होने वाली इबादत भी खुदा को मंजूर नहीं होगी। इस्लाम में इबादत-उपासना के लिए कोई स्ट्रक्चर की जरूरत ही नहीं है। लेकिन सनातन धर्म में मंदिर होना बेहद जरूरी है। हमें मंदिर-मस्जिद छोड़कर नए भारत.. बढ़ते भारत की तरफ ध्यान देना चाहिए और बेकार की जिद्द छोड़ देनी चाहिए।

 रिश्तों में दूरियां क्यों बढ़ रही हैं? एक समाधान जो हर घर को जोड़ सकता है

सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि हमारा इतिहास को 5 हजार साल पुराना है और इनका महज 500 साल पुराना भी नहीं है। वहीं वक्फ बोर्ड को सीएम योगी ने भूमाफियाओं का बोर्ड बताया है। योगी ने कहा कि प्रयागराज की इस पावन धरा पर हजारों वर्षों से कुंभ का आयोजन होता आया है। अगर कोई ये कहे कि महाकुंभ वाली जमीन भी वक्फ बोर्ड की है तो इस दुष्प्रवृति पर रोक लगनी चाहिए और हम रोक लगाएंगे भी। विपक्ष पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि कुछ लोग भड़काने की बातें करते हैं.. संविधान की प्रति हाथ में लिए घूमते हैं। बार बार संविधान का हवाला देकर बेवकूफ बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने लोकतंत्र और संविधान का गला घोंटा था आज वो लोग संविधान की प्रति हाथों में लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। देश की जनता सब जानती है। इसलिए हमारी लोगों से अपील है कि किसी के बहकावे में ना आएं। अपनी समझ का इस्तेमाल करें। महाकुंभ के महापर्व में आएं। श्रद्धा और आस्था के साथ संगम में स्नान करें और गंगा यमुना के जल का आचमन भी करें।

Ajab Gajab: कुप्रथा की जकड़ में राजस्थान का ये समाज: बचपन छिनकर बनती हैं मासूम बच्चियां मां!

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.