Home न्यूज़ नामा 20 साल का खत्म होगा उपवास, अब ERCP-PKC से 21 जिलों को मिलेगा पानी

20 साल का खत्म होगा उपवास, अब ERCP-PKC से 21 जिलों को मिलेगा पानी

by PP Singh
58 views

*20 साल का खत्म होगा उपवास, अब ERCP-PKC से 21 जिलों को मिलेगा पानी

ERCP-PKC को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। 20 साल तक राजस्थान की जनता ने इस परियोजना का बेसब्री से इंतजार किया है। अब जल्द ही ये परियोजना कागजों से जमीन पर उतरने वाली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ERCP-PKC को लेकर एकबार फिर बड़ा ऐलान किया है। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के दौरान सीएम ने ना सिर्फ इस योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया बल्कि कांग्रेस की पिछली सरकार को जमकर कोसा।

*ERCP-PKC का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी कार्य समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब ERCP-PKC परियोजना मूर्तरूप लेने वाली है। इस परियोजना का शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। दिसंबर के महीने में इस परियोजना को लेकर बड़ा आयोजन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस योजना का शिलान्यास भी हम करेंगे और उद्घाटन भी। 27 जनवरी को केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और राज्य सरकार के बीच समझौता हुआ था। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ साथ सांसद और विधायक भी मौजूद रहे।

*अब 21 जिलों की बुझेगी प्यास

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस परियोजना से 13 जिले नहीं बल्कि 21 जिलों की प्यास बुझेगी। सीएम ने कहा कि यमुना जल समझौते से शेखावटी को भी पानी मिलेगा। हथिनी कुंड से तीन पाइप लाइन आएगी। जिससे चूरू, झुंझुनूं और सीकर को भी पानी मिलेगा। सीएम से पहले खुद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि लिंक प्रोजेक्ट से प्रदेश को 3677 एमसीएम पानी मिलेगा। जो पहले की ईआरसीपी 3510 एमसीएम से कहीं ज्यादा है। तो वहीं जलदाय मंत्री सुरेश रावत ने भी कहा था कि राजस्थान की वर्षों की समस्या का समाधान डबल इंजन की सरकार ने किया है। अब आगामी 30 साल की जनसंख्या के मुताबिक राजस्थान को पानी मिलेगा।

*कांग्रेस को जमकर कोसा

प्रदेश के मुखिया ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने परियोजना का लटकाए रखा। कांग्रेस ने यमुना जल समझौते को लेकर भी कई कोई पत्र नहीं लिखा। लेकिन अब डबल इंजन की सरकार ने इसका भी रास्ता साफ कर दिया है। मुख्यमंत्री के अलावा बीजेपी प्रदेश प्रभारी सीपी जोशी ने भी कांग्रेस पर कटाक्ष किया। सीपी जोशी ने कहा कि भजनलाल सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में शानदार काम किया है। चंद महीनों में ही सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। उनमे से एक ईआरसीपी भी है। कांग्रेस की सरकार ने जनता को गुमराह करने का काम किया था। जिसकी वजह से ये परियोजना अब तक अटकी हुई थी। लेकिन अब जल्द ही 21 जिलों की प्यास बुझेगी।

*बिजली में भी आत्मनिर्भर बनेगा राजस्थान

पानी ही नहीं अब राजस्थान बिजली के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनेगा। ऐसा कहना है खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का। सीएम ने बताया कि गहलोत सरकार बिजली में 90 हजार करोड़ का घाटा देकर गई थी। हमनें केंद्र के साथ 2 लाख 24 हजार करोड़ का बिजली समझौता किया है। 2027 में हम बिजली खरीदने वाले नहीं बल्कि बिजली बेचने वाला प्रदेश बनकर दिखाएंगे। शहर हो या फिर गांव, किसान हो या फिर व्यापारी सभी को राजस्थान में आने वाले दिनों में भरपूर बिजली मिलेगी। बीजेपी कार्य समिति की बैठक के दौरान भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई और कार्यकर्ताओं से जनता के दुख दर्द का हिस्सा बनने की भी अपील की।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.