Table of Contents
Jaipur Phone tapping पूर्व सीएम अशोक गहलोत के तत्कालीन OSD लोकेश शर्मा ने राजस्थान कांग्रेस पर आरोपों का बम फोड़ा है। लोकेश शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला बोलते हुए कटघरे में खड़ा कर दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब लोकेश शर्मा ने आरोप लगाए हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद भी लोकेश शर्मा के आंसू छलके थे, गहलोत पर आरोप लगाते हुए अपना दर्द बयां किया था। एक बार फिर अशोक गहलोत पर अटैक किया है, लेकिन इस बार के सियासी बम ने ना सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री बल्कि पूरी कांग्रेस पर ही सवालिया निशान लगा दिया है।
Jaipur Phone tapping : गहलोत के कहने पर बिछाया था जाल
OSD लोकेश ने पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत के कहने पर ही सारा खेल रचा गया था। जिस फोन टैपिंग केस में मेरा भी नाम शामिल है, आज वो इस केस के बारे में बात तक नहीं करना चाहते। जिस व्यक्ति का यह सारा कारनामा था उसने ही किनारा कर लिया। लोकेश शर्मा ने कहा कि गहलोत ने मुझे खुद फोन करके अपने पास बुलाया था और कहा था कि ये खबर मीडिया में भिजवाओ..कि धारीवाल के घर जो विधायक जुटे है…उनमें से किसी भी MLA को सीएम बना दो। लेकिन सचिन पायलट किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। लोकेश यहीं नहीं रुके उन्होने कहाकि गहलोत के हठ की वजह से कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी नहीं कर पाई।
गजेंद्र शेखावत को बदनाम किया गया
लोकेश शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा कि तत्कालीन सीएम गहलोत ने कई लोगों के Jaipur Phone tapping फ़ोन सर्विलांस पर रखवाए थे। उसमें गजेंद्र सिंह शेखावत की इमेज को भी खराब किया गया। ऐसा करने के लिए सीएम हाउस में लगभग रोजाना षड्यंत्र रचा जाता था और बकायदा उसकी प्लानिंग के लिए बैठकें भी होती थी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बदनाम किया गया है और ऐसा करने के लिए खुद अशोक गहलोत ने बोला था।
सचिन पायलट ना बन पाए CM
Jaipur Phone tapping लोकेश शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ शब्दों में कहा कि गहलोत कभी नहीं चाहते थे कि उनकी कुर्सी पर कोई और बैठे। उनके कहने पर ही सचिन पायलट की इमेज खराब की गई थी। सचिन पायलट ने जब बगावत की थी तब उनके भी फोन टैप करवाए गए थे। सचिन पायलट पार्टी आलाकमान तक राज्य नेतृत्व की बात पहुंचाना चाहते थे। इस दौरान उनका और समर्थित विधायकों के भी फोन टैप करवाए गए।
कुर्सी बचाने के लिए खेला खेल
Jaipur Phone tapping लोकेश शर्मा का कहना था कि ये सारा खेल अपनी कुर्सी बचाने के लिए खेला गया था। शायद ही ऐसा खेल कोई राजनेता कर सकता होगा। लोकेश ने कहाकि उस समय जो भ्रष्टाचार हुआ…ऐसा भ्रष्टाचार ना देखा, ना कभी सुना…इतना ही नहीं पेपरलीक केस में भी आरोपियों को बचाया जा रहा था।
मुझे बलि का बकरा बनाया गया
Jaipur Phone tapping पूर्व OSD लोकेश शर्मा ने एकबार फिर अपना दर्द बयां किया, उन्होने कहा कि इस सारे खेल में मुझे बलि का बकरा बनाया गया, उनके कहने पर ही मैंने सारे काम किए और आज उन्होने मुझे अकेला छोड़ दिया। 2020 में फोन टैपिंग मामले में क्राइम ब्रांच लोकेश शर्मा को कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। लगातार कई घंटों तक लोकेश शर्मा से पूछताछ हो चुकी है। Jaipur Phone tapping खैर लोकेश शर्मा के खुलासे ने चुनाव के पहले प्रदेश की सियासत में बड़ा भूचाल ला दिया है..इस OSD बम का चुनाव पर कितना असर पड़ेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा।