Table of Contents
BJP का 400 पार का नारा फेल..!
Lok Sabha Chunav Results 2024 LIVE: एक लम्बी चुनावी प्रक्रिया के बाद आज मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना हो रही है और लगभग अब तक स्थिति साफ हो चुकी है। बीजेपी ने चुनाव प्रचार में ‘अबकी बार, चार सौ पार’ का नारा दिया था और अपनी सभाओं, भाषणों, जनसभाओं में काफी आत्मविश्वास के साथ बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने की बात भी कही थी। हालांकि मतगणना से अब तक ये तो साफ हो चुका है कि सत्ताधारी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा और ना ही उनके गठबंधन NDA का चार सौ पार का सपना ही पूरा होता दिख रहा है।
बीजेपी और NDA को नुकसान
अब तक की मतगणना से ये साफ हो चुका है कि बीजेपी और NDA को भारी नुकसान हो रहा है। जिस जोर शोर से पार्टी ने प्रचार किया और जिस आत्मविश्वास के साथ चार सौ पार का नारा दिया, वो अब ठंडा होता दिख रहा है। लगातार आ रहे नतीजों के बाद काफी स्थिति स्पष्ट हो गई है और कुछ ही देर में पूरी मतगणना के बाद और साफ हो जायेगा कि किसको कितनी सीटें मिलीं, लेकिन दोनों बड़ी पार्टियों के लिए अब तक आये रिजल्ट से भी काफी कुछ जाहिर हो गया है। माना जा रहा है कि बीजेपी और एनडीए के मौजूदा सांसदों से नाराजगी पार्टी को भारी पड़ी है। जाहिर है, नरेंद्र मोदी का जादू 2014 ओर 2019 की तरह नहींं चला है।
उत्तर प्रदेश ने चौंकाया
वहीं उत्तर प्रदेश जो देश की सरकार बनाने में एक बड़ी भूमिका अदा करता है, ने भी इस बार चौंकाया है। शुरु में जहां इंडिया गठबंधन पिछड़ रहा था, बाद में स्पीड पकड़ता दिखने लगा। ये नतीजे एग्जिट पोल्स में दिखाए गए नतीजों और भाजपा के वादों से एकदम उलट हैं। हालांकि वास्तविक स्थिति कुछ ही देर में सामने होंगे, लेकिन आपको पता ही होगा कि चुनाव से कुछ समय पहले ही अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। चुनाव के दौरान इस मुद्दे को काफी प्रचारित किया गया था। फिर भी सपा और कांग्रेस के उठाये मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई ने माहौल बदल दिया। राहुल गांधी ने प्रचार के दौरान कहा था कि अगर इंडिया की सरकार बनी तो मोदी सरकार द्वारा लाई गई सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को उनकी सरकार ख़त्म कर देगी।
राजस्थान में भी मोह भंग
राजस्थान की बात करें तो यहां की पच्चीस लोकसभा सीटों में से करीब आधी कांग्रेस को जाती दिख रही हैं, जबकि राज्य में बीजेपी की ही सरकार है। बड़ी बात ये है कि पूर्व सीएम के बेटे वैभव गहलोत लगभग दो लाख वोटों से पीछे चल रहे हैं। राज्य में बीजेपी 4 सीटों पर जीत चुकी है और दस पर बढ़त बनाये हुए है, जबकी कांग्रेस आठ सीटों पर आगे है। पूर्व सीएम के गृह नगर जोधपुर से भी बीजेपी ने बाजी मारी है। फिलहाल बीजेपी 244 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 98 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।