Table of Contents
Lokshabha Elections 2024 बीजेपी का ‘राजस्थान मिशन 25’ फेल
Lokshabha Elections 2024: 2014 और 2019 के बाद बीजेपी राजस्थान में इस बार भी हैट्रिक की उम्मीद कर रही थी, लेकिन बीजेपी का मिशन 25 फेल हो गया है। राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे बस अब कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे। 25 सीटों वाले प्रदेश में दोनों ही बड़ी पार्टियों में कड़ी टक्कर दिखाई दी। बीजेपी ने जहां 14 सीटों पर बाजी मारी, वहीं कांग्रेस आठ सीटों पर आगे है। अन्य को 3 सीटों पर बढ़त मिल रही है।
सभी 25 सीटों पर स्थिति साफ
प्रदेश की सभी 25 सीटों पर स्थिति साफ हो चुकी है। जाहिर है कि बीजेपी का मिशन 25 बुरी तरह फ्लॉप हो गया है।
इंडिया गठबंधन की ओर से इन्होंने मारी बाजी
बाड़मेर में उम्मेदाराम बेनीवाल बांसवाड़ा से राजकुमार रोत
भरतपुर से संजना जाटव
चूरू से राहुल कस्वां
दौसा से मुरारी लाल मीणा
गंगानगर से कुलदीप इंदौरा
झुंझुनू से बृजेंद्र ओला
धौलपुर करौली से भजनलाल जाटव नागौर से हनुमान बेनीवाल
सीकर से अमराराम और
टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा
चुनाव आयोग की ओर से फाइनल आंकड़े जारी किए जाएंगे, जिसमें जीत का अंतर बताया जाएगा।
बीजेपी ने अपने नाम की ये सीटें
साल 2014 और 2019 में क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी इस बार अपने ‘मिशन 25’ को बचाने में कामयाब नहीं हो पाई। 25 सीटों में से कई सीटें इस बार पार्टी के हाथ से निकल गई और बीजेपी अपने नाम ये सीटें कर पाई।
अजमेर से भागीरथ चौधरी
अलवर से भूपेंद्र यादव
भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल
बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी
जयपुर शहर से मंजू शर्मा
जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह जालौर से लुंबा राम चौधरी
बारां झालावाड़ से दुष्यंत सिंह
जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत
कोटा से ओम बिरला
पाली से पीपी चौधरी
राजसमंद से महिमा कुमारी और उदयपुर से मन्नालाल रावत
जयपुर ग्रामीण सीट पर विवाद के बाद पहुंचे डोटासरा
प्रदेश में जयपुर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चोपड़ा ने
मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया। कांग्रेस उम्मीदवार ने मतगणना दोबारा करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रार्थना पत्र भी दिया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा भी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए काउंटिंग स्थल कॉमर्स कॉलेज (जयपुर) पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
किरोड़ी मीणा शाम तक देंगे इस्तीफा..!
राजस्थान में बीजेपी तीसरी बार क्लीन स्वीप नहीं कर पाई। प्रदेश मे कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सात सीटों पर जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी वहां से हार गई तो वह इस्तीफा दे देंगे। अब जब उनमें से तीन सीटों दौसा, भरतपुर और करौली धौलपुर में भाजपा की हार लगभग तय है तो माना जा रहा है कि वे इस्तीफ़ा दे सकते हैं। क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी ट्वीट किया है कि ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।’