Table of Contents
BJP बहुमत से दूर, अब गठबंधन के सहारे बनेगी NDA सरकार
लोकसभा चुनाव को लेकर देश की जनता ने आखिरकार अपना फैसला सुना ही दिया। क्योंकि जनता की जनार्दन है। चाहे बीजेपी हो या फिर कांग्रेस। दोनों ही पार्टियों ने जनता के फैसले का स्वागत किया। दोनों दलों के नेता बैठक बुलाकर अब नतीजों की समीक्षा करेंगे। लेकिन हकीकत यही है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी को उम्मीद से बहुत कम सीटें हासिल हुई। जबकि कांग्रेस को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिली। I.N.D.I.A गठबंधन ने बेशक बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन बहुमत हासिल नहीं कर पाई।
ये भी पढ़े:- PM MODI ने देश को दिया धन्यवाद, कहा, “तीसरी बार बनाएंगे सरकार”
लगातार तीसरी बार NDA सरकार-मोदी
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनता सर्वोपरि है। जनता ने जो जनादेश दिया है। उसके लिए उनका दिल से आभार। पीएम मोदी ने दावा किया है कि NDA लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि वो आने वाले 5 सालों में देश से करप्शन को पूरी तरह से मिटा देंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा- अगले कुछ सालों में भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर रहेगा। बीजेपी के मंच से पीएम मोदी ने एक बार फिर बड़ा संदेश दिया। पीएम ने कहा कि अगले 5 सालों में फिर बड़े फैसले लेंगे। जो इतिहास में दर्ज होंगे।
संविधान बचाने के लिए शुक्रिया-राहुल
उधर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश की जनता का आभार जताया। राहुल ने कहा कि देश के गरीब लोगों ने संविधान को बचाने के लिए हमारा साथ दिया। गरीब हमेशा से कांग्रेस के साथ रहा है और कांग्रेस हमेशा गरीब के साथ रही है। राहुल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जनता ने बीजेपी को नकारा है। जनता जान चुकी है कि देश को कौन चला रहा है। इस बार का चुनाव किसी दल के खिलाफ नहीं बल्कि दमनकारी सोच के साथ था। जिसमे I.N.D.I.A गठबंधन की जीत हुई है।
गठबंधन के भरोसे ‘सरकार’
केंद्र में सरकार गठन के लिए जरूरी 272 के जादुई आंकड़े को बीजेपी छू नहीं पाई। बीजेपी के खाते में 240 प्लस सीटें आई। लेकिन NDA गठबंधन जादुई आंकड़े के पार पहुंच गया है। यानि की देखा जाए तो NDA को बहुमत हासिल हुआ है। अब बीजेपी सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगी दलों के भरोसे है। बीजेपी ने बिहार में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी, महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी, आंध्र प्रदेश में तेलुगूदेशम पार्टी यानि की टीडीपी से गठबंधन किया है। हालांकि देखा जाए तो टीडीपी और जेडीयू को छोड़कर NDA में बीजेपी के अधिकतर सहयोगी दल का प्रदर्शन उम्मीद से भी कम रहा है।
ये भी पढ़े:- Lok sabha Election 2024: ये पलटे तो पलट जायेगा पासा
अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।