Table of Contents
Rajasthan Budget 2024: ‘सावन’ से पहले सौगातें, ‘सरकार’ का पूर्ण’चुनावी’ बजट!
भजनलाल सरकार ने मरुधरावासियों के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी। फिर चाहे वो कर्मचारी हो या युवा, महिला हो या किसान। लगभग हर वर्ग के लिए इस बजट में कुछ ना कुछ घोषणाएं जरूर हुई है। लेकिन सरकार के इस बजट को विपक्षी पार्टियां लोकलुभावन होने के साथ साथ चुनावी बजट करार दे रही है। विपक्ष का कहना है कि प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर ये बजट तैयार किया गया है। लेकिन प्रदेश की जनता फिर उन्हे करारा जवाब देगी।
#WATCH जयपुर: राज्य के आगामी बजट पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “…हमने जो बजट दिया था उस बजट में वित्तीय स्वीकृति और प्रशासनिक स्वीकृति के बाद जो काम अटक गए थे यदि वो कार्य वे(भाजपा) पूर्ण कर देंगे तो हम मानेंगे कि उन्होंने कुछ किया है… इन्होंने… pic.twitter.com/3N3tn2XPcZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2024
नीरस और दिशाहीन बजट- गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सरकार जुमलों की सरकार है। ये सरकार काम में नहीं बल्कि पैकेजिंग में विश्वास रखती है। राजस्थान सरकार का बजट नीरस होने के साथ साथ दिशाहीन भी है। इस बजट से ना जनता को राहत मिली और ना ही विकास का कोई रोडमैप दिखाई दिया। गहलोत ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को और महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है। जबकि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चलाया था। जिनके लिए सरकार ने कोई बजट आवंटन नहीं किया।
हमारी सरकार ने मिशन 2030 के तहत राजस्थान को नंबर 1 बनाने का लक्ष्य रखा था। मुझे आशा थी कि हमारी सरकार जाने के बाद भाजपा सरकार कम से कम राजस्थान की बेहतरी के लिए इस मिशन को ध्यान में रखकर काम करेगी और विकास की बेहतरीन योजनाएं लाएगी। आज राजस्थान सरकार द्वारा लाए गए बजट का शिक्षा,…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 10, 2024
झूठे भाषण और थोथी घोषणाएं- टीकाराम
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजट को सामंतवादी विचारधारा करार दिया है। जूली ने कहा कि इस बजट में सिर्फ झूठे भाषण और थोथी घोषणाएं की गई। गांव, देहात में किसान, जवान, मजदूर किसी भी तबके के लिए कुछ दिखाई नहीं दिया। बजट में किसान के लिए MSP, बेरोजगारों के लिए रोज़गार ,स्वास्थ्य सुविधाएं तकनीकी शिक्षा कहीं दूर तक नजर नहीं आती है ,बजट में ना किसान ना जवान ना महिला ना आमजन किसी के लिये कोई राहत नहीं दी गई।
राजस्थान विधानसभा बजट 2024: राज्य का पहला फुल बजट आज, कांग्रेस हंगामे के मूड में
बजट के नाम पर खानापूर्ति की- पायलट
प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने विधानसभा के बाहर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें उम्मीद थी कि बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी। लेकिन इस बजट को सिर्फ पढ़ा गया है। बजट के नाम पर खानापूर्ति की गई है। पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार की घोषणाओं को पूरा नहीं किया गया। प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाओं की जरूरत थी। बिजली-पानी को लेकर जनता का बुरा हाल है। जो भावनाएं होनी चाहिए थी वो बजट में दूर-दूर तक नजर नहीं आई।
पर्ची की तरह दिल्ली से आया बजट- बेनीवाल
आरएलपी सुप्रीमों और लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बजट को खोखला बताया। बेनीवाल ने कहा कि स्वीकृत योजनाओं को भी बजट में जोड़ा गया है। हनुमान बेनीवाल ने हुंकार भरते हुए कहा कि ये बजट भी पर्ची की तरह दिल्ली से आया है। इस बजट की अधिकतर घोषणाएं सिर्फ दिखावा मात्र है। जो धरातल पर कभी नहीं उतरेगी। बजट में गांव, किसान और मजदूर का कल्याण करने से जुड़ी ठोस कार्ययोजनाओं का अभाव दिखा।
राजस्थान विधानसभा में प्रदेश की वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में गांव,किसान व मजदूर का कल्याण करने से जुड़ी ठोस कार्ययोजनाओ का अभाव दिखा,बजट भाषण में वित्त मंत्री द्वारा बार -बार केंद्र की योजनाओं का जिक्र किया जा रहा था जिससे यह भी स्पष्ट हुआ की मुख्यमंत्री जी के नाम की…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 10, 2024
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Localpatrakar.com पर, आप हमें फ़ॉलो करे सकते है.)