ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश, जयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर्स कर रहे विरोध प्रदर्शन
– कोलकाता में हुई घटना का जयपुर में भी विरोध
– डॉक्टर्स काले कपड़े और काली पट्टी बांधकर कर रहे हैं काम
– कहा राजस्थान में भी डॉक्टर्स की सुरक्षा के नहीं है इंतज़ाम….
– आगे करेंगे बड़ा विरोध प्रदर्शन
जयपुर। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में सोमवार को जयपुर में भी रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध जताकर हाथ पर काली पट्टी बांधते हुए काम किया। जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में डॉक्टर्स ने विरोध जताया। डॉक्टर्स ने कहा कि पूरे देश में
चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करना चाहिए। खासतौर से महिला चिकित्सा कर्मियों के लिए विशेष इंतजाम किये जाने चाहिए।
डॉक्टर्स सेवा के लिए, ना करें ऐसा व्यवहार
JARD प्रेजिडेंट मनोहर सियोल ने बताया कि फिलहाल काले कपड़े पहनकर और हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया जा रहा है। आगे किस तरह से कोलकाता में घटना का विरोध किया जायेगा, ये शाम तक तय किया जायेगा। JARD प्रेजिडेंट सियोल ने आम जन से भी अपील की, कि डॉक्टर्स उनकी सेवा के लिए हैं, इसलिए उनके साथ ऐसा व्यवहार ना करें।
ये है पूरा मामला
ये घटना 8-9 अगस्त की रात की है। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर चेस्ट एन्ड मेडिसिन डिपार्टमेंट में PG सेकेंड ईयर की स्टूडेंट के साथ रेप और हत्या की घटना हुई थी। डॉक्टर अपने दो जूनियर्स के साथ डिनर करने के बाद सेमिनार हाल में चली गई। सुबह 6 बजे के आस-पास डॉक्टर की अर्धनग्न लाश मिली थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी संजय की पहचान हुई। उसे अगले दिन शनिवार (10 अगस्त) को ही 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। बता दें कि संजय को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया था। उसकी कस्टडी 23 अगस्त को पूरी होगी। इस घटना के बाद से ही अस्पताल सहित देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश है। फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को इस घटना को लेकर चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि 24 घंटे में एक्शन नहीं लिया जाता है, तो मामला और बढ़ेगा। इसके साथ ही मेडिकल सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी।
अब लगेंगे स्मार्ट मीटर (Smart Meters), जितना रिचार्ज उतना ही चलेगा मीटर
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)