Home न्यूज़ नामा पहले पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को धमकाया, फिर नेहरू व राजीव गांधी पर की टिप्पणी… जानें कौन हैं Dr. Radha Mohan Das Agarwal

पहले पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को धमकाया, फिर नेहरू व राजीव गांधी पर की टिप्पणी… जानें कौन हैं Dr. Radha Mohan Das Agarwal

by PP Singh
29 views
Dr. Radha Mohan Das Agarwal

पहले पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को धमकाया, फिर नेहरू व राजीव गांधी पर की टिप्पणी… जानें कौन हैं Dr. Radha Mohan Das Agarwal

राजस्थान बीजेपी के नए प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ( Dr. Radha Mohan Das Agarwal) इन दिनों विवादों में हैं। पिछले दिनों टोंक के एक कार्यक्रम में राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर यूथ कांग्रेस ने राधा मोहन दास अग्रवाल के खिलाफ पीसीसी के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही राधा मोहन दास अग्रवाल से अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की।

यह था पूरा मामला –

टोंक में पिछले दिनों भाजपा के कार्यक्रम के दौरान राजस्थान बीजेपी के नए प्रभारी Dr. Radha Mohan Das Agarwal कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास शुरु से ही दंगों का इतिहास रहा है। उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर भी बड़ा विवादित बयान देते हुए हमला किया। उन्होंने कहा कि नेहरू लाशों पर बैठकर पीएम बने। यही नहीं उन्होंने राजीव गांधी को लेकर भी कह दिया कि उन्होंने तो सिक्खों के दंगे कराए हैं। बीजेपी प्रभारी के बयान के बाद प्रदेशभर में बवाल हो गया है।

Krishna Janmashtami पर सीएम ने की घोषणा, इन दो राज्यों में बनेगा श्रीकृष्ण गमन पथ

बीजेपी के नेताओं से भी हुआ था विवाद

ऐसा नहीं है कि भाजपा प्रदेश प्रभारी Radha Mohan Das Agarwal ने सिर्फ कांग्रेस नेताओं के बारे में विवादित टिप्पणी की है। भाजपा प्रदेश प्रभारी बनने के बाद राजस्थान आए राधा मोहन दास अग्रवाल ने भाजपा में पहली बैठक ली, जहां अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ से भी उनका विवाद हो गया। दरअसल, बैठक के दौरान राजेंद्र सिंह राठौड़ बैठक छोड़कर कहीं चले गये, जिसके बाद डॉक्टर राधा मोहन अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को उनपर कार्रवाई करने के लिए कहा।

कौन हैं Dr. Radha Mohan Das Agarwal

राजस्थान बीजेपी के नए प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल यूपी से राज्यसभा के सांसद हैं। डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने एमबीबीएस और 1981 में बाल रोग में एमडी की डिग्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। अग्रवाल का राजनीतिक सफर कॉलेज के दौरान शुरू हुआ, जब वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए और बाद में छात्र राजनीति में शामिल हो गए थे। सन 1974 में वे जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए और बाद में बीएचयू शिक्षक संघ (बीएचयूटीए) के महासचिव भी बने थे।

चार बार रह चुके हैं विधायक

यूपी में गोरखपुर से 14वीं, 15वीं, 16वीं और 17वीं विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। वर्ष 2002 से वे भाजपा के सदस्य के रूप में गोरखपुर शहर से विधायक रहे हैं। बाद में उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया था। अब वो राजस्थान के प्रदेश प्रभारी बनाए गए हैं। साल 2002 में हिंदू महासभा से बीजेपी के प्रत्याशी शिव प्रताप शुक्ल (वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल) को हराकर राधा मोहन दास अग्रवाल पहली बार विधायक बने। विधायक रहते हुए ही बाद में वह बीजेपी में आ गए। उसके बाद लगातार तीन बार बीजेपी के टिकट पर ही विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.