हरियाणा चुनाव में राजस्थानी नेताओं की रहेगी धाक!
राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अब दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है। बीजेपी और कांग्रेस ने 40-40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह,राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनोहरलाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, नायब सैनी, योगी आदित्यनाथ समेत 40 स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करेंगे।
कांग्रेस भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है। कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा,कुमारी शैलजा रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा समेत 40 नेता शामिल है। इस लिस्ट में खास बात ये भी है कि हालही में कांग्रेस में शामिल हुए कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है। इन दोनों के जरिए कांग्रेस पूरे हरियाणा में चुनाव प्रचार करेगी।
बीजेपी और कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इस बार राजस्थान की धाक दिखाई देगी। चाहे बीजेपी हो या फिर कांग्रेस.. दोनों दलों ने राजस्थान के नेताओं पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दीया कुमारी समेत आधा दर्जन नेताओं के नाम शामिल है।
हरियाणा चुनाव में राजस्थानी बीजेपी नेताओं की धाक
सतीश पूनियां हरियाणा प्रदेश प्रभारी का जिम्मा
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
डिप्टी सीएम दिया कुमारी
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
राजस्थान से राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू
प्रदेश बीजेपी सहप्रभारी कुलदीप बिश्नोई प्रचार करेंगे।
तो वहीं कांग्रेस ने राजस्थान के तीन दिग्गज नेताओं पर भरोसा जताया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का नाम शामिल है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार जबरदस्त जंग है। बीजेपी के साथ ही कांग्रेस, जेजेपी, आप समेत अन्य दल ताल ठोक रहे हैं। इस चुनावी समर में मतदाताओं को रिझाने के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। जिन्हें जरूरत के मुताबिक क्षेत्रों में नेताओं को मतदाताओं को रिझाने के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश संगठन की ओर से करीब 50 से ज्यादा नेताओं को हरियाणा चुनाव में अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2025 में एकसाथ होंगे चुनाव, कांग्रेस का ऐतराज
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)