Rajasthan News: कांग्रेस में टिकट पर टेंशन, बीजेपी में बगावत के सुर!
ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार: प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। कहीं सीटों पर किचकिच है तो कहीं टिकट पर टेंशन। दोनों ही बड़ी पार्टियों में उपचुनाव को लेकर सियासत चरम पर चल रही है। हालांकि इस बीच एक तस्वीर जरूर साफ दिख रही है। राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस बिना गठबंधन के मैदान में उतर रही है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि अभी तक गठबंधन पर कोई फैसला नहीं हुआ है। हम सातों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे और चुनाव लड़ेंगे। हालांकि डोटासरा ने ये भी कहा कि अगर पार्टी आलाकमान गठबंधन को लेकर कोई आदेश करेगा। तो वो हमें मानना पड़ेगा।
दोनों ही पार्टियों में टिकट पर टेंशन और बगावत के सुर बुलंद होते जा रहे हैं। बीजेपी खेमे में तो टिकटों के बंटवारे के बाद विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। तो वहीं अब कांग्रेस खेमे में भी टिकट से पहले ही मोर्चा खोल प्रदर्शन शुरू हो गया है। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर मुस्लिम न्याय मंच अल्पसंख्यक को टिकट देने की मांग कर रहा है। कांग्रेस नेता और मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चौपदार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस वाररूम के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए और टिकट देने की मांग कर डाली। देवली-उनियारा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे नरेश मीणा कांग्रेस वाररूम पहुंचे। उन्होने प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात की। विरोध के सुर उठने के बाद उम्मेदाराम ने कहा की सभी सीटों पर सबको साथ लेकर चलेंगे।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के साथ साथ टीकाराम जूली ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे पर तंज कसा। प्रदेश बीजेपी सरकार को पर्ची सरकार कहते हुए कांग्रेस नेताओं ने कटाक्ष किया कि.. इस बार चुनाव में प्रदेश सरकार अपने 10 महीने के कामकाज को लेकर उतरी तो उसका हारना निश्चित है। क्योंकि पर्ची सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। सीएम के विदेश दौरे पर कहा कि निवेश के नाम पर करोड़ों खर्च किए। लेकिन निवेश कुछ नहीं ला पाए। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के वार का पलटवार करते हुए कहा कि..मैंने कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी। वो कह रहे हैं कि विदेश गए और पैसा नहीं लाए। अरे भाई मैं क्या बोरी में भरकर पैसा लाता। 15 लाख करोड़ के MoU साइन किए गए हैं।
Jaipur News: राजधानी में चाकूबाजी, RSS कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)