Home Uncategorized LiveSharmaji: जहां हर माता-पिता की चिंता का होता है समाधान!

LiveSharmaji: जहां हर माता-पिता की चिंता का होता है समाधान!

by PP Singh
196 views
A+A-
Reset
LiveSharmaji

LiveSharmaji: जहां हर माता-पिता की चिंता का होता है समाधान!

  • क्या आपको सुशील कन्या चाहिए?
  • क्या आपको सुशील वर चाहिए?
  • क्या आपका रिश्ता नहीं हो रहा?
  • क्या रिश्ते होने में आपको परेशानियां हो रही है?
  • क्या आपके भी माता-पिता परेशान है?
  • क्या आपको मनचाही लोकेशन पर साथी नहीं मिल रहा

ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार: ये समस्या लगभग हर घर की है। या फिर यूं कहें कि घर-घर की है। हर उन माता-पिता की है। जिन्हे दिन रात अपने बच्चों की शादी की चिंता सताती रहती है। जिनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना होता है कि वो अपने बच्चे की शादी एक ऐसे परिवार में करें। जिनसे जुड़ने के बाद उनके बच्चे को लाइफ में कोई परेशानी ना उठानी पड़े। आपकी हर समस्या का हल मिलेगा Livesharmaji पर। Livesharmaji. एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जिससे जुड़कर आप अपनी इन समस्याओं से चुटकी भर में छुटकारा पा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको ना सिर्फ आपकी पसंद के चुनिंदा परिवार मिलेंगे। बल्कि मन चाहा जीवनसाथी भी मिलेगा। साथ ही जिस लोकेशन में आप चाहते हैं। उस लोकेशन के ही कैटेगराइज परिवार से आपको संपर्क करवाया जाएगा।

इस प्लेटफॉर्म की एक और खासियत है जिसके बारे में सुनकर आप भी कहेंगे। ये होता है कम्पलीट पैकेज। Livesharmaji के जरिए आप पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ अपने बच्चे की शादी करवा सकते हैं। क्योंकि आज बिचौलिए तो आपको बहुत मिल जाएंगे। लेकिन सही सलाह देने वाला ही शायद कोई आपको मिले। यहां पर आप खुलकर अपने दिल की बात रख पाएंगे। साथ ही आपको आपकी जरूरत के हिसाब से सही डायरेक्शन भी दी जाएगी। जो आपको सही फैसला लेने में आपकी मदद भी करेगी। इतना ही नहीं अगर आपको कोई हवन, पूजा पाठ भी करवाना है तो Livesharmaji पर उसकी भी सुविधा है। क्योंकि Livesharmaji पर आपको सर्वश्रेष्ठ, शास्त्र के ज्ञानी पंडित जी मिलेंगे।

banner

सभी माता-पिता की दुविधाओं को देखते हुए इस सपने जैसे प्लेटफॉर्म को धागे में पिरोया है। उनका मानना है कि किसी भी माता-पिता के लिए उनके बच्चों की शादी…एक सपने से कम नहीं होती। वो चाहते है कि उनके बच्चे को ऐसा जीवन साथी मिले। जिसकी कुंडली के साथ साथ उनके गुण भी मिलें। इसी कन्सर्न को ध्यान में रखते हुए विष्णु दत्त और बजरंग शर्मा जी ने इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चुना और आपके लिए समर्पित करने का फैसला लिया। Livesharmaji App की लॉन्चिंग के उपलक्ष में ब्राह्मण सम्मेलन समारोह और प्रसादी कार्यक्रम का 29 दिसंबर को आयोजन किया गया। जिसके गवाह बने वहां मौजूद गणमान्य लोग और विद्वान सैंकड़ों पंडित जी। तो आप भी आज ही जुड़ें Livesharmaji से और भूल जाएं कि अब आपको अच्छा रिश्ता नहीं मिल रहा। Livesharmaji पर आपको… आपके सभी सवालों का सटीक जवाब मिलेगा।

IncomeTax से मिडिल क्लास के लिए है बड़ा खतरा!

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

banner
banner

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.