Home Uncategorized जयपुर में दो राजपूती गुटों के बीच टकराव, एक- दूसरे पर की फायरिंग

जयपुर में दो राजपूती गुटों के बीच टकराव, एक- दूसरे पर की फायरिंग

by PP Singh
11 views

जयपुर में दो राजपूती गुटों के बीच टकराव, एक- दूसरे पर की फायरिंग

शिव सिंह शेखावत और महिपाल सिंह मकराना ने एक-दूसरे पर की फायरिंग

जयपुर में एक जयपुर में दो राजपूती गुटों के बीच टकराबार फिर राजपूत समाज के किसी पदाधिकारी पर फायरिंग कर हमला हुआ है। लेकिन इस पूरे मामले में श्री राजपूत करणी सेना से जुड़े लोग ही शामिल हैं । दरअसल , मामला जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके का है, जहाँ राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना के बीच विवाद के चलते फायरिंग हो गई। इस दौरान महिपाल सिंह मकराना के सर पर शिव सिंह शेखावत के गार्ड ने बंदूक की बट से सर पर वार किया, जिसकी वजह से महिपाल मकराना घायल हो गए। घायल महिपाल मकराना को अस्पताल में एडमिट गया है।

5

दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे हैं आरोप –

हालांकि महिपाल सिंह मकराना और शिव सिंह शेखावत एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। इस पूरे मामले पर करणी सेना से जुड़े लोगों का कहना है कि शिवसिंह ने महिपाल मकराना को एक कार्यक्रम में बुलाया, जहां पर उनको बंदी बनाकर उनपर फायरिंग की गई। शिवसिंह ने ऐसा करणी सेना को हथियाने के लिए किया। पुलिस को इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से करनी चाहिए। फिलहाल चित्रकूट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।

पुलिस ने 4 को लिया हिरासत में

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मकराना घायल थे, उनका उपचार कराया जा रहा है। दोनों के पास गनमैन हैं। गनमैन से भी घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। देर रात पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछतछ की है।

शिव – महिपाल ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

शिव सिंह शेखावत ने बताया- चार लोग मेरे कार्यालय में घुसे। एक बदमाश ने मुझ पर फायर कर दिया। गोली मेरे पास से निकल गई। इससे मुझे कुछ नहीं हुआ। इस दौरान मेरे गनमैन ने बदमाश को कंट्रोल किया। उसे नीचे गिरा दिया। फायरिंग करने वाले से मैंने जब रिवॉल्वर छीनी तो वह सॉरी बोलने लगा। मेरा गनमैन फायर करने वाला था, लेकिन मैंने उसे रोक लिया।
महिपाल की पत्नी वर्षा ने बताया- महिपाल सिंह को धोखे से बुलाकर मारा गया है। उनको पता था ये आदमी अकेला आएगा। उन्होंने पहले से 40 लोग इकट्ठा कर रखे थे। इसलिए उन्हें बुरी तरसुखदेव सिंह गोगामेड़ी को भी इसी तरह धोखाधड़ी से मारा गया था।
आपको बता दें कि फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.